18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची की दो स्मार्ट सड़कों का निर्माण कार्य आरंभ

रांची : रांची में प्रस्तावित चार स्मार्ट सड़कों में से दो का निर्माण सोमवार से शुरू कर दिया गया. पूजा-पाठ के साथ इसकी शुरुआत की गयी. स्मार्ट रोड नंबर-1 में बिरसा चौक से एयरपोर्ट तक 2.55 किमी और स्मार्ट रोड नंबर-2 बिरसा चौक से राजभवन तक 8.85 किमी की सड़क पर काम आरंभ किया गया […]

रांची : रांची में प्रस्तावित चार स्मार्ट सड़कों में से दो का निर्माण सोमवार से शुरू कर दिया गया. पूजा-पाठ के साथ इसकी शुरुआत की गयी. स्मार्ट रोड नंबर-1 में बिरसा चौक से एयरपोर्ट तक 2.55 किमी और स्मार्ट रोड नंबर-2 बिरसा चौक से राजभवन तक 8.85 किमी की सड़क पर काम आरंभ किया गया है. इनके निर्माण में क्रमशः 42.52 करोड़ और 162.7 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.
जुडको के अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट रोड नंबर-3 राजभवन से सर्कुलर रोड-लालपुर-डंगरा टोली होते हुए कांटाटोली चौक तक 2.88 किमी सड़क का काम भी जल्द शुरू कर दिया जायेगा. वहीं, 7.4 किमी की स्मार्ट रोड नंबर-4 राजभवन से बूटी मोड़ के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी.
बढ़ायी जायेगी सड़कों की चौड़ाई : नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा है कि स्मार्ट बनाने के दौरान सड़कों की वर्तमान चौड़ाई बढ़ायी जायेगी.
हालांकि, चौड़ीकरण के लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जायेगा. सड़क के किनारे उपलब्ध सरकारी अनुपयोगी जमीन का इस्तेमाल किया जायेगा. दो लेन की सड़क कम से कम सात मीटर और अधिक से अधिक नौ मीटर चौड़ी होगी.
डिवाइडर के दोनों ओर सड़कें कुल मिला कर 15 से 18 मीटर तक होगी. सड़कों के किनारे साइकिल ट्रैक, पैदल पथ समेत अन्य सुविधाएं होंगी. भविष्य में इनकी चौड़ाई बढ़ाने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए भूमि का इस्तेमाल किया जायेगा. इंडियन रोड कांग्रेस की गाउडलाइंस के मुताबिक ही स्मार्ट सड़कों का निर्माण होगा. मौके पर निर्माण कंपनियों और जुडको के अधिकारी मौजूद रहे.
ऐसी होंगी सुविधाएं
इन सड़कों में सेंसर आधारित स्मार्ट पार्किंग सिस्टम होगा. लोग एडवांस में पसंदीदा जगह पर मोबाइल एप का इस्तेमाल करके पार्किंग स्लॉट बुक कर सकेंगे. सड़क के किनारों पर लगे खंभों में वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरे, इंवायरनमेंट सेंसर्स और एलइडी जैसी सुविधाएं होंगी. स्मार्ट खंभों के साथ इन सड़कों पर डिजिटल इंट्रेक्टिव पैनल्स होंगे. लोग इस पैनल का इस्तेमाल कर शिकायतें भी दर्ज करा सकेंगे.
क्या होगी व्यवस्था
स्मार्ट सड़कों के किनारे फुटपाथ बनाया जायेगा. फुटपाथ के नीचे ड्रेनेज-सीवरेज के साथ गैस पाइपलाइन भी बिछायी जायेगी. साथ ही बिजली और टेलीफोन वायर के लिए एक यूटिलिटी डक भी बनाया जायेगा. इन सड़कों पर बेहतर सुविधाएं जैसे ओपन एयर कैफेटेरिया, लैंडस्केपिंग, स्ट्रीट फर्नीचर आदि उपलब्ध होंगे.
इन दो सड़कों का निर्माण कार्य हुआ शुरू
स्मार्ट रोड नंबर-1
बिरसा चौक से एयरपोर्ट तक
लंबाई
2.55
किमी
लागत 42.52
करोड़
स्मार्ट रोड नंबर-2
बिरसा चौक से राजभवन तक
लंबाई
8.85
किमी
लागत
162.7
करोड़
वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस-वे 2024 तक होगा पूरा
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत करीब तीन हजार किमी एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारी शुरू कर दी है.इसमें वाराणसी-रांची-कोलकाता, इंदौर-मुंबई, बेंगलुरु-पुणे और चेन्नई-त्रिची एक्सप्रेस-वे भी शामिल है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार 2024 तक तीन हजार किमी नये एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारी कर रही है. सरकार ने इन एक्सप्रेस-वे पर करीब 120 किमी की रफ्तार से वाहन दौड़ाने की अनुमति देने का फैसला लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें