Advertisement
पारा शिक्षकों के हितों की सुरक्षा के लिए बन रही है नियमावली : सीएम
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. उनसे कहा कि सरकारी स्कूलों में गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं. सरकार उन बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर बनाना, उनको क्वालिटी शिक्षा देना चाहती है. इसमें पारा शिक्षकों का अहम रोल है. सरकार पारा शिक्षकों की मांग पर सकारात्मक फैसला […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. उनसे कहा कि सरकारी स्कूलों में गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं. सरकार उन बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर बनाना, उनको क्वालिटी शिक्षा देना चाहती है. इसमें पारा शिक्षकों का अहम रोल है.
सरकार पारा शिक्षकों की मांग पर सकारात्मक फैसला ले रही है. पारा शिक्षकों के हितों की सुरक्षा के लिए नियमावली बना रही है. नियमावली लागू करने के बाद मांगों के लिए आंदोलन नहीं करना होगा. पारा शिक्षकों के लिए कल्याण कोष का गठन किया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्या का ठोस निदान प्रक्रिया का पालन कर निकालना होगा. सरकार प्रक्रिया के तहत कार्य कर रही है. फैसला अदालत में नहीं जाना चाहिए, बल्कि उसका लाभ सभी को मिलना चाहिए.
श्री दास ने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ या उत्तर प्रदेश सरकार की नियमावली के अनुरूप कार्य करने के लिए तैयार है. लेकिन इससे पारा शिक्षकों को लाभ नहीं होगा. पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह सरकार द्वारा तैयार की जा रही नियमावली से संतुष्ट हैं. किसी अन्य प्रदेश में लागू नियमों से कोई लेना-देना नहीं है.
पारा शिक्षकों ने स्थापना दिवस के दिन विरोध प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री के समक्ष अफसोस जताया. उन्होंने अपनी मांगों पर सरकार के सकारात्मक रुख पर संतोष जताया. बैठक में पारा शिक्षक संघ के संजय दुबे, बजरंग प्रसाद, ऋषिकेश पाठक, सिंटू सिंह, नारायण महतो समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement