15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शहीद शेख भिखारी के मकबरे की बुनियाद रखी गयी

रांची : शहीद शेख भिखारी के पैतृक गांव लोटवा खुदया में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन की ओर से शहीद शेख भिखारी के मकबरे की संग ए बुनियाद रखी गयी. इस अवसर पर हुब्बन मलिक, चंदन सिंह, मोहम्मद शाहिद, एजाज अली, शशि सिंह, नवाज चिश्ती उपस्थित थे़ ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सदस्यों ने […]

रांची : शहीद शेख भिखारी के पैतृक गांव लोटवा खुदया में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन की ओर से शहीद शेख भिखारी के मकबरे की संग ए बुनियाद रखी गयी. इस अवसर पर हुब्बन मलिक, चंदन सिंह, मोहम्मद शाहिद, एजाज अली, शशि सिंह, नवाज चिश्ती उपस्थित थे़ ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सदस्यों ने चुटुपालू स्थित शहीद स्थल पहुंच कर शहीद के बलिदानों को याद किया़
शहीद शेख भिखारी के पैतृक गांव जाकर उनके वंशजों व गांव वालों की समस्याएं सुनी़ बुजुर्गों ने कहा कि आजादी के 70 सालों के बाद भी शहीदों को समुचित सम्मान नहीं मिला है़ शहीदों के परिवार रोजगार, शिक्षा, सुरक्षा, बिजली- पानी, वृद्धा पेंशन, लाल कार्ड आदि से वंचित है़ं
ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन के हुब्बन मलिक ने कहा कि एक साल के अंदर वह दिखा देंगे कि विकास किसे कहा जाता है़ झारखंड के तमाम शहीदों के वंशजों की स्थिति आज भी दयनीय है़ मजलिस के मो शाहिद ने कहा कि ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के बैनर के तले शहीदों के वंशज को उनके तमाम अधिकार दिलायेंगे़ चंदन सिंह ने कहा कि लोट्वा खुदया और ओरमांझी के लोग अपनी एकता दिखाये़ं उन्होंने बालिकाओं के लिए पांच से दस सिलाई मशीन व कंप्यूटर देने की घोषणा की.
रांची. झारखंड प्रदेश मोमिन कांफ्रेंस के कार्यकर्ताओं ने जंग-ए-आजादी 1857 के महानायक, अमर शहीद शेख भिखारी व अमर शहीद टिकैत उमरांव सिंह के शहादत दिवस पर शहीद स्थल चुटूपालू में श्रद्धासुमन अर्पित कर दोनों अमर शहीदों को याद किया़ मोमिन कांफ्रेंस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमानत अली अंसारी ने शहीदों की जीवनी पर प्रकाश डाला.
कहा कि इनका बलिदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा़ प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली ने कहा शेख भिखारी व टिकैत उमरांव सिंह के नाम पर झारखंड में ऐसी यादगार स्थापित की जाये, जिससे नई पीढ़ी लाभ उठा सके और देश के लिए उनकी कुर्बानी को याद कर सके़ उन्होंने सरकार से इस शहीद स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की़ इस अवसर पर शहादत हुसैन, युनूस परवेज, एहसान अंसारी, सगीर अंसारी, सनाउल्लाह अंसारी, नसीम अंसारी, अब्दुल्लाह अंसारी, मोहिबुलाह अंसारी, मोकिम अंसारी, अयूब अली, अौरंगजेब आलम, कैसर इमाम, शाहबाज अहमद, मुफ्ती अजहर कासमी, मो जमील आदि उपस्थित थे़
सार्वजनिक हित के लिए शहादत उद्यान का निर्माण हो
रांची. शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव अध्ययन केंद्र द्वारा मंगलवार को हटिया स्थित शहादत स्मारक स्तंभ के प्रांगण में अमर शहीद शेख भिखारी व शहीद टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर ठाकुर नवीन नाथ शाहदेव व ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव ने जिला प्रशासन से मांग की कि विश्वनाथ शाहदेव के आवास को भू माफियाओं के चंगुल से निकाल कर वहां सार्वजनिक हित के लिए शहादत उद्यान का निर्माण किया जाये. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव के नाम पर घोषित करने की मांग की गयी. वहीं सभी शहीदों के गांवों का समग्र विकास किया जाये. इस अवसर पर लाल सीताराम नाथ शाहदेव, जयकिशुन राम, बेबी कच्छप, कौशल्या देवी, रिंकी देवी, रजनी मुंडा, सूरज नायक, राजकुमार प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित थे.
एनएच 33 शहीदों के नाम पर हो
रांची. शहीद टिकैत उमराव सिंह व शहीद शेख भिखारी के शहादत दिवस के अवसर पर अंसारी नौजवान तहरीक के कार्यकर्ताओं ने दुआ- ए- मगफिरत किया़ अंसारी नौजवान तहरीक के अध्यक्ष शकील अहमद अंसारी ने कहा कि शहीदों के गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने की रफ्तार बहुत धीमी है़
अंसारी नौजवान तहरीक पीएम व सीएम से मांग करता है कि एनएच 33 का नामकरण टिकैत उमराव सिंह- शेख भिखारी राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाये़ अंसारी नौजवान तहरीक ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर अंसारी का शुक्रिया अदा करती है जिन्होंने अपने सांसद कोष से शहीद शेख भिखारी के गांव खुदिया, ओरमांझी में पुस्तकालय भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपया दिया था़ इस अवसर पर शमी उल्लाह अंसारी, मो नौशाद, शकील अहमद अंसारी, मो अंजार, मो इब्राहिम, मो आसिफ, मो इरशाद, मो शाकिब, मो एजाज आदि उपस्थित थे़
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति के बाद से अब तक मानदेय नहीं मिला है. विवि में विभिन्न विषयों में 26 अनुबंध शिक्षक कार्यरत हैं. इनकी नियुक्ति गत वर्ष जनवरी में रांची विवि द्वारा की गयी थी.
शिक्षकों की नियुक्ति रांची विश्वविद्यालय द्वारा किया गया था.डीएसपीएमयू द्वारा शिक्षकों के मानदेय की मांग रांची विवि से की गयी है. इस संबंध में रांची विवि प्रशासन को पत्र भी लिखा गया है. रांची विवि ने मानदेय देने के लिए डीएसपीएमयू से शिक्षकों के कक्षा लेने के संबंध में विस्तृत जानकारी देने को कहा है. जबकि डीएसपीएमयू प्रशासन का कहना है कि अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों को मानदेय का भुगतान विवि के स्तर से किया जायेगा. वहीं रांची विवि का कहना है कि डीएसपीएमयू अलग है तो फिर रांची विवि उनके शिक्षकों की कक्षा व उपस्थिति की जांच कैसे करेगा.
विवि ने सरकार द्वारा अनुबंध शिक्षकों के लिए निर्धारित मानदेय 36000 रुपये प्रतिमाह की दर से राशि देने को कहा है, ताकि अनुबंध शिक्षकों को भुगतान किया जा सके. विश्वविद्यालय का कहना है कि वह उपयोगिता प्रमाण पत्र रांची विश्वविद्यालय को देगा.
रांची कॉलेज पहले रांची विश्वविद्यालय का अंगीभूत कॉलेज था. रांची कॉलेज बाद में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में अपग्रेड किया गया. उल्लेखनीय है कि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग ने अनुबंध शिक्षकों के मानदेय भुगतान के लिए राशि रांची विवि को उपलब्ध करा दिया है. रांची विवि के अनुबंध शिक्षकों को मानदेय भुगतान की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है.
उच्च एवं तकनीक शिक्षा विभाग को दी जा चुकी है जानकारी
डीएसपीएमयू प्रशासन ने अनुबंध शिक्षकों के मानदेय का भुगतान नहीं होने की जानकारी उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग को भी दी है. मानदेय भुगतान के लिए विवि द्वारा जो पत्र रांची विश्वविद्यालय को भेजा गया था उसकी प्रति विभाग को भी भेजी गयी है.
कुलपति ने रांची विवि के वीसी से की थी मुलाकात
डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ एसएन मुंडा ने मानदेय भुगतान समेत अन्य मुद्दों को लेकर पिछले दिनों रांची विवि के वीसी डॉ रमेश कुमार पांडेय से भी मुलाकात की थी. राशि को लेकर जल्द दोनों विवि के वित्त पदाधिकारी की बैठक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें