रांची/बरहरवा : राजमहल विधायक अरुण मंडल की भतीजी का क्षेत्र के बेगमगंज से अपहरण कर लिया गया है. इस मामले में श्री मंडल के भाई वरुण मंडल ने बेगमगंज निवासी मंतोष मंडल, श्रवण मंडल, निमाई मंडल, कमलेश मंडल, राजू मंडल सहित कुल नौ लोगों के विरुद्ध बरहरवा थाने में मामला दर्ज कराया है.
प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि उनकी 23 वर्षीय बेटी बरहरवा में पढ़ती थी. टय़ूशन जाने के क्रम में युवकों ने उसका अपहरण कर लिया है. इधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस छापेमारी में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक बरहरवा थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार दास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राधा नगर थाना क्षेत्र के बेगमगंज सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की. विधायक अरुण मंडल ने भी शनिवार की देर शाम बरहरवा थाना पहुंच कर मामले की जानकारी ली.