रांची: निगरानी डीएसपी बीबी तिर्की ने रामगढ़ के मांडू के नोनिया बेड़ा स्थित रामदास कोक एंड मिनरल फैक्टरी सील कर दी है. उनकी लिखित शिकायत पर फैक्टरी के संचालक रवींद्र कुमार और अजय साहू पर मांडू थाने में केस दर्ज किया गया है.
डीएसपी ने आरोप लगाया है कि दोनों ने सीसीएल के क्षेत्र में अवैध उत्खनन कर कोयले का कारोबार किया. इससे राजस्व का नुकसान हुआ. उन्होंने फैक्टरी पर नजर रखने के लिए जवानों को भी तैनात कर दिया
1829 टन कोयला मिला था : मुख्यमंत्री के निर्देश पर निगरानी कोयला तस्करी की जांच कर रही है. जांच की जिम्मेदारी डीएसपी बीबी तिर्की को मिली है. उन्हें सहयोग करने के लिए टीम बनायी गयी है. डीएसपी ने गुरुवार को सूचना मिलने पर रामदास कोक एंड मिनरल फैक्टरी में छापामारी की थी. सीसीएल के अधिकारियों के सहयोग से फैक्टरी में पड़े कोयले की जांच की. जांच में डीएसपी ने पाया कि फैक्टरी के स्टॉक रजिस्टर में सिर्फ 942 टन कोयला होने का उल्लेख है. पर फैक्टरी में 1829 टन कोयला है.