रांची : यूनियन क्लब में चल रहे वाइड कैनवास-2018 का समापन रविवार को हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर एचइसी के मार्केटिंग डायरेक्टर राणा एस चक्रवर्ती मौजूद थे. उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की और विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया. वाइड कैनवास-2018 में विभिन्न प्रतियोगिता बेस्ट लैंडस्कैप, बेस्ट कंपोजिशन, बेस्ट पोट्रेट व बेस्ट स्टील लाइफ आदि का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों को दो ग्रुप जूनियर व सीनियर में बांटा गया था.
जूनियर ग्रुप में अनन्या केडिया व स्तुति कुमारी अव्वल रही. वहीं, सीनियर ग्रुप में राहुल कुमार विश्वकर्मा, शिव शक्ति कुमारी, सत्यम श्री व अरका घोष विजयी रहे. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मोनिका सामंत एंड ग्रुप ने गणेश वंदना पेश की. कार्यक्रम का संचालन सुबीर लाहिड़ी ने किया. मौके पर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष महुआ माजी के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
कार्यक्रम में शेतांक सेन, सुबीर लाहिड़ी, भास्कर गुप्ता, मानस रंजन मुखर्जी, रवींद्र बनर्जी, रामप्रसाद चटर्जी, रीता डे व तरुण के अलावा यूनियन क्लब के चित्रांकन विभाग के प्रधान शिक्षक प्रवीण कर्मकार व जवाहर कला केंद्र की प्राचार्या लिली मुखर्जी मौजूद थीं.