भवन निर्माण विभाग
रांची : भवन निर्माण विभाग ने गिरिडीह और मेदिनीनगर में समाहरणालय भवनों का टेंडर निकालने के बाद योजना की स्वीकृति मांगी है. भवन निर्माण विभाग ने गिरिडीह जिले में समाहरणालय भवन बनाने के लिए 20 अगस्त 2013 को इ-टेंडर निकाला था. मेदिनीनगर के लिए 30 सितंबर 2013 को इ-टेंडर निकाला था. इसमें गिरिडीह समाहरणालय भवन के निर्माण पर 19.13 करोड़ और मेदिनीनगर समाहरणालय भवन पर 19.08 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान किया गया था.
भवन निर्माण विभाग ने इन योजनाओं का टेंडर निकालने से पहले योजना प्राधिकृत समिति की सहमति नहीं ली थी. विभाग ने 2013 में टेंडर निकालने के बाद अब इन दोनों योजनाओं पर योजना प्राधिकृत समिति की सहमति मांगी है. नियमानुसार कुल 38.21 करोड़ की योजना पर पहले योजना प्राधिकृत समिति की सहमति होनी चाहिए. साथ ही इस पर कैबिनेट की सहमति आवश्यक है. पर, विभाग ने इन कागजी प्रक्रियाओं को पूरा किये बिना ही टेंडर निकाल दिया था.