रांची : राजभवन सब-स्टेशन के रातू रोड फीडर से शुक्रवार को दिन के दस से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में डिवाइडर के बीच में लगे पोल में तार लगाने सहित अन्य कार्य करने व लाइन का मरम्मत किये जाने का कार्य किया जायेगा.
इस कार्य के कारण मेट्रो गली, कृष्णा नगर कॉलोनी, अलकापुरी, आर्यपुरी, खादगढ़ा, इंद्रपुरी, न्यू मधुकम, सुखदेव नगर, रातू रोड में कब्रिस्तान के समीप से लाह कोठी तक सड़क के दोनों किनारे उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. यह जानकारी कार्यपालक विद्युत अभियंता ने दी.