रांची : मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती तीन कमरे वाले छोटे आवास में शिफ्ट कर सकते हैं. वह मुख्य सचिव के लिए उपलब्ध आवास में नहीं बल्कि इसी छोटे से आवास में रहेंगे. उनके लिए इस आवास में तैयारी हो रही है. रातू रोड में दूरदर्शन केंद्र के ठीक बगल में यह आवास है. हालांकि भवन निर्माण विभाग ने यह आवास अभी तक मुख्य सचिव के नाम आवंटित नहीं किया है.
पहले इसमें आइएएस अफसर विमल कीर्ति सिंह रहते थे. श्री सिंह आवास खाली कर रहे हैं. उनके पूर्व पुलिस अधिकारी आरसी कैथल भी इसमें रह चुके हैं. तैयारी ऐसी हो रही है कि जल्द ही मुख्य सचिव यहां शिफ्ट होनेवाले हैं. फिलहाल वे सर्किट हाउस में रह रहे हैं. इसके पहले एयरपोर्ट पर रह रहे थे. यह आवास मुख्य सचिव पद के मुताबिक काफी छोटा है. इसमें आवासीय कार्यालय चलाने की भी व्यवस्था नहीं है.
न ही सुरक्षाकर्मियों के रहने के लिए ही जगह है. मात्र 25 डिसमिल जमीन में यह आवासीय परिसर फैला हुआ है. इससे पूर्व के मुख्य सचिव कांके रोड स्थित मुख्य सचिव आवास (मौजूदा सुदेश महतो आवास), एटीआइ के बगल के आवास (मौजूदा सीएम हेमंत सोरेन आवास) सहित अन्य बड़े आवासों में रहते आये हैं. सूचना है कि मुख्य सचिव ने खुद इस आवास को अपने लिए चुना है. उन्होंने बड़े आवास में जाने से मना किया है.