Advertisement
रांची : धान उत्पादन बढ़ा है, तो खरीद भी बढ़ायें : सरयू राय
जिला व प्रखंडवार आंकड़े मंगाने का निर्देश रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने विभागीय सचिव अमिताभ कौशल को निर्देश दिया है कि वह कृषि विभाग से जिलावार धान उत्पादन का आकलन प्राप्त करें. मंत्री ने बेहतर धान उत्पादन के लिए झारखंड को मिलने वाले पुरस्कार पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि […]
जिला व प्रखंडवार आंकड़े मंगाने का निर्देश
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने विभागीय सचिव अमिताभ कौशल को निर्देश दिया है कि वह कृषि विभाग से जिलावार धान उत्पादन का आकलन प्राप्त करें.
मंत्री ने बेहतर धान उत्पादन के लिए झारखंड को मिलने वाले पुरस्कार पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि झारखंड में धान उत्पादन में जितनी वृद्धि हुई है, उसका जिलावार एवं प्रखंडवार आंकड़े मंगायें, ताकि उस हिसाब से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदने का प्रयास किया जा सके.
श्री राय ने कहा है कि आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में वर्ष 2016-17 में धान का उत्पादन 48 लाख मिट्रिक टन से अधिक हुआ है. दूसरी ओर उस खरीफ मौसम में समर्थन मूल्य पर धान की खरीद सिर्फ दो से ढाई लाख टन के बीच ही हुई. इस विसंगति का कारण जानना जरूरी है.
उन्होंने सचिव को निर्देश दिया है कि कृषि विभाग के जिस तंत्र ने धान उत्पादन में वृद्धि करने में सफलता प्राप्त की है, उस तंत्र की सेवा धान खरीद की मात्रा बढ़ाने के लिए भी ली जाये. मंत्री श्री राय ने विभागीय सचिव से कहा है कि वह कृषि सचिव पूजा सिंघल से कहें कि कृषि मित्रों, सहकारिता संस्थाओं व अन्य की सहायता धान खरीद में भी मुहैया करायी जाये.
इस बार भारत सरकार ने धान का खरीद मूल्य 1750 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. वहीं विभाग ने किसानों को दो सौ रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने का प्रस्ताव तैयार किया है. बाजार में धान का भाव इससे बहुत कम है. किसानों को सरकारी खरीद केंद्र तक लाने का प्रयास होना जरूरी है. कृषि विभाग के कृषि मित्र एवं अन्य सहयोगी तंत्रों को धान खरीद योजना में पूरी सहायता करनी चाहिए, ताकि किसानों को धान खरीद योजना का लाभ मिल सके.
गौरतलब है कि झारखंड को चावल की श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार मिलने की घोषणा हुई है. केंद्र सरकार ने खरीफ मौसम 2016-17 के लिए झारखंड का चयन इस पुरस्कार के लिए किया है. इसके तहत ट्रॉफी, प्रमाण पत्र व दो करोड़ रुपये नकद मिलेंगे. पुरस्कार नयी दिल्ली में फरवरी-2019 में आयोजित होने वाले कृषि उन्नति मेला के दौरान दिये जायेंगे.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, खरीफ मौसम में 2016-17 के दौरान 17.07 लाख हेक्टेयर जमीन पर धान की खेती की गयी थी. वहीं इस वर्ष धान का कुल उत्पादन 48.48 लाख टन रहा तथा उत्पादकता प्रति हेक्टेयर 28.4 क्विंटल रही. गत पांच वर्ष की तुलना में वर्ष 2016-17 में धान का कुल रकबा 18 फीसदी, कुल धान उत्पादन 26 फीसदी तथा उत्पादकता सात फीसदी अधिक रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement