11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतनामा विशेष : आप युवा हैं, तो हुनर से भरिए अपने जीवन में रंग

।। गुरुस्वरूप मिश्रा ।। भारत सरकार द्वारा निर्धारित एनएसक्यूएफ मॉड्यूल के अनुसार झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी झारखंड के हर जिले में नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण का सुनहरा मौका दे रही है. आप 18-35 आयु वर्ग के हैं. आप पांचवीं पास या उससे अधिक शिक्षा ग्रहण किये हों. कॉलेज में पढ़ रहे हों या पास हो […]

।। गुरुस्वरूप मिश्रा ।।

भारत सरकार द्वारा निर्धारित एनएसक्यूएफ मॉड्यूल के अनुसार झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी झारखंड के हर जिले में नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण का सुनहरा मौका दे रही है. आप 18-35 आयु वर्ग के हैं. आप पांचवीं पास या उससे अधिक शिक्षा ग्रहण किये हों. कॉलेज में पढ़ रहे हों या पास हो चुके हैं या पढ़ाई छोड़ दिये हों. आप हुनर से रोजगार या स्वरोजगार करने को उत्सुक हों. आप हुनरमंद हैं, लेकिन कोई प्रमाण पत्र नहीं है, तो आपके लिए ये बेहतर मौका है. आप झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़कर अपनी रुचि के ट्रेड में हुनरमंद बनकर हुनर के संग अपने जीवन में रंग भर सकते हैं.

प्रशिक्षण कार्यक्रम

झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा तीन तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना (एसजेकेवीवाई), दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र (मेगा स्किल सेंटर) और एक्सेल (इंप्लॉयबिलीटी एक्सीलेंस विद कॉलेज एजुकेशन एंड लर्निंग). इसी के तहत राज्य के युवाओं को उनकी रूचि के ट्रेड में प्रशिक्षित किया जा रहा है. झारखंड में पायलट फेज के तहत वर्ष 2016 में कौशल विकास कार्यक्रमों की शुरुआत की गयी. इस दौरान 21 प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ एमओयू किया गया था.

ये भी पढ़ें… पंचायतनामा : बिजली वाले गांव बालुडीह का सच : खाने का ठिकाना नहीं, बिजली बिल हजारों में

सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना (एसजेकेवीवाई)

सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना का उद्देश्य झारखंड के युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार से जोड़ते हुए सशक्त बनाना है. इससे देश व राज्य की आर्थिक उन्नति में मदद मिलती है. इस योजना का लक्ष्य 70 फीसदी सफल प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न उद्योगों में प्लेसमेंट के जरिये रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ना है.

पांचवीं पास अभ्यर्थी भी ले सकता है प्रशिक्षण

इस योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम योग्यता पांचवीं पास चाहिए. राज्य के 23 जिलों में 47 प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा 100 से अधिक केंद्रों में प्रशिक्षण की व्यवस्था है. प्रशिक्षण केंद्रों में आवासीय एवं गैर आवासीय सुविधा उपलब्ध है. ये प्रशिक्षण पूरी तरह नि:शुल्क है.

दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र (मेगा स्किल सेंटर)

इसे पीपीपी मोड पर संचालित किया जाता है. मेगा स्किल सेंटर के लिए न्यूनतम 15 हजार स्क्वायर फीट जगह होनी चाहिए. युवाओं को उद्यमी के रूप में विकसित करना इसका उद्देश्य होता है. अपने क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में खुद को स्थापित करने का प्रयास किया जाता है.

प्रशिक्षण के लिए चाहिए 12वीं पास

इसके तहत प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए. राज्य के 10 जिलों में 12 प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा 16 केंद्रों में प्रशिक्षण की व्यवस्था उपलब्ध है.प्रशिक्षण केंद्रों में आवासीय एवं गैर आवासीय सुविधा है. यहां प्रशिक्षण पूरी तरह नि:शुल्क दिया जाता है.

ये भी पढ़ें… पंचायतनामा विशेष : ‘हमिन के गांव चोरेया में बिजली कब आई बाबू?’

एक्सेल (इंप्लॉयबिलीटी एक्सीलेंस विद कॉलेज एजुकेशन एंड लर्निंग)

उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सहयोग से झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी ने एक्सेल की शुरुआत की थी. इसके तहत विभिन्न कॉलेजों के 12वीं पास अभ्यर्थियों को इसका प्रशिक्षण दिया जाता है. इसमें सॉफ्ट स्किल व ट्रेड स्किल का प्रशिक्षण दिया जाता है.

12वीं पास ले सकता है प्रशिक्षण

इसके तहत प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास चाहिए. झारखंड के 8 जिलों के 17 कॉलेजों में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित है. जल्द ही अन्य 100 कॉलेजों में भी प्रशिक्षण की शुरूआत करने की योजना है. यहां भी प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त है.

लीजिए नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण

न्यूनतम योग्यता – पांचवीं पास

आवासीय एवं गैर आवासीय सुविधा

दिव्यांग उम्मीदवारों को प्रशिक्षण में प्राथमिकता

12वीं पास कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए एक्सेल योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण

प्रशिक्षण के बाद कम से कम 70 फीसदी सफल प्रशिक्षणार्थियों की नियुक्ति

लगभग 20 क्षेत्रों में प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध

एक्सेल योजना के तहत प्रमुख जिलों के 100 कॉलेजों से करार प्रक्रियाधीन

आइटीआइ सिंगापुर के सहयोग से ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स अकादमी की स्थापना

रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी hunar.jharkhand.gov.in पर लॉग ऑन कर सकते हैं

अपने क्षेत्र के प्रशिक्षण प्रदाता से संबंधित जानकारी के लिए www.skilljharkhand.org पर लॉग इन कर सकते हैं.

इन क्षेत्रों में दिया जा रहा प्रशिक्षण

कंप्यूटर, सिलाई, सिक्योरिटी, ब्यूटी एंड वेलनेस, बैंकिंग, भवन निर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी, खनन, स्वास्थ्य सेवाएं, टेलीकॉम, इलेक्ट्रॉनिक्स, रिटेल, टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी, ऑटोमोटिव, प्लंबिंग, कृषि, फूड प्रोसेसिंग, कैपिटल गुड्स एवं लॉजिस्टिक्स समेत अन्य क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें