रांची : राजधानी की यातायात व्यवस्था संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस को 50 जवान मिले हैं. इसके अलावा पांच जमादार रैंक अफसर भी मिले हैं. सभी जवानों को पुलिस लाइन में ट्रेनिंग दी जा रही है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ट्रैफिक पुलिस में बल की कमी की जानकारी पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों को दी गयी थी़ इसके बाद ट्रैफिक पुलिस में बल की कमी को देखते हुए अतिरिक्त जवान दिये गये हैं. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सभी-सभी को ई-चालान काटने के काम में लगाया जायेगा.