Advertisement
गोवा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे जन संपर्क विभाग के सचिव, कहा-झारखंड की सुंदरता को फिल्मों में दिखायें
रांची : झारखंड सरकार जन संपर्क विभाग और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील बर्णवाल ने गोवा फिल्म फेस्टिवल के दौरान आये कलाकारों से झारखंड आने का आग्रह किया है. उनको झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता देखने और अपनी फिल्मों ने दिखाने का आग्रह किया. श्री वर्णवाल गोवा में चले रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने […]
रांची : झारखंड सरकार जन संपर्क विभाग और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील बर्णवाल ने गोवा फिल्म फेस्टिवल के दौरान आये कलाकारों से झारखंड आने का आग्रह किया है. उनको झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता देखने और अपनी फिल्मों ने दिखाने का आग्रह किया. श्री वर्णवाल गोवा में चले रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने गये हुए हैं.
श्री बर्णवाल ने कहा है कि झारखंड सरकार ने फिल्म नीति-2015 बनायी है. इसके तहत फिल्म बनानेवालों को कई तरह के प्रमोशन दिये जा रहे हैं. गोवा में प्रेस से बात करते हुए श्री वर्णवाल ने कहा कि झारखंड गोवा फिल्म फेस्टिवल में फोकस स्टेट है. खनिज से प्रचुर होने के बावजूद झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता बेहतरीन है. यहां कोयला से लेकर सोना तक मिलता है. इसके बावजूद यहां के वाटरफॉल, डैम, जंगल, वन्य प्राणी, संस्कृति लोगों के आकर्षण का केंद्र है.
यहां का 30 फीसदी भूमि वनों से आच्छादित है. झारखंड फिल्म नीति में इंसेंटिव और सबसिडी दी जा रही है. टैक्स में भी छूट दी जाती है. सभी मामलों का निष्पादन सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से होता है. राज्य की स्थानीय भाषा में फिल्म बनाने पर 50 फीसदी तक का ग्रांट दिया जाता है. हिंदी, बांग्ला, ओड़िया आदि भाषाओं में फिल्म बनाने वालों को 25 फीसदी तक की ग्रांट मिलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement