रांची़ : एसएसपी की स्पेशल टीम ने गुरुवार को डोरंडा पुलिस के सहयोग से एयरपोर्ट रोड में छापेमारी कर एक महिला को हिरासत में लिया है. पुलिस को महिला के उग्रवादी से मिले होने का संदेह है.
पुलिस उससे उग्रवादियों के बारे पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि महिला ने आरंभिक पूछताछ में कुछ उग्रवादियों के बारे जानकारी दी है, जिससे महिला के पीएलएफआइ के बड़े उग्रवादियों के संपर्क में होने की पुष्टि हुई है. हालांकि पुलिस ने अभी आधिकारिक रूप से महिला के उग्रवादी होने की पुष्टि नहीं की है.