Advertisement
रांची : मीडिया पर हमला लोकतंत्र पर कुठाराघात : आजसू
रांची : आजसू पार्टी ने स्थापना दिवस समारोह के दौरान मीडिया पर पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की है़ पार्टी के प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा है कि पुलिस ने बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की है़ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया पर हमला करना लोकतांत्रिक मूल्यों पर कुठाराघात है़ राज्य के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और पुलिस […]
रांची : आजसू पार्टी ने स्थापना दिवस समारोह के दौरान मीडिया पर पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की है़ पार्टी के प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा है कि पुलिस ने बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की है़ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया पर हमला करना लोकतांत्रिक मूल्यों पर कुठाराघात है़ राज्य के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और पुलिस महकमा के वरीय अधिकारियों के समक्ष ऐसी घटना घटित होना दुर्भाग्यपूर्ण है़.
सरकार को इस मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए़ उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी बना कर घटना की जांच की जाये़ दोषी पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर अविलंब कार्रवाई होनी चाहिए.
पारा शिक्षकों से बातचीत करे सरकार: आजसू
रांची. आजसू पार्टी के विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा है कि पारा शिक्षकों के साथ टकराव बढ़ाने के बजाय सरकार बातचीत कर समाधान करे़ लाठी चला कर या जेल भेज कर इस मामले का समाधान नहीं निकल सकता़ इससे शैक्षणिक कामकाज पर असर पड़ता है़.
मामले में हस्तक्षेप करें राज्यपाल
रांची. सरकार की दमनकारी नीतियों व प्रशासनिक बर्बरता की आजसू छात्र संघ ने कड़ी निंदा की है. इस मामले में आजसू छात्र संघ ने राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की है. आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा कि इस घटना ने सरकार के चेहरे को उजागर किया है.
चौथे स्तंभ पर लाठी चार्ज करना निंदनीय : राजेंद्र
रांची. सदान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि झारखंड राज्य के पीछे सैकड़ों आंदोलनकारियों का बलिदान छिपा हुआ है. सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व सैकड़ों समर्थकों के साथ हमने सिमडेगा से रांची तक पैदल यात्रा की थी. ऐसे महत्वपूर्ण समारोह के दौरान राज्य के कुछ दिग्भ्रमित लोगों द्वारा मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाना निंदनीय है.
श्री प्रसाद ने कहा कि सभी को अपनी बातों को रखने और विरोध करने का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन विरोध करने का जो समय चुना गया वह उचित नहीं था. इसके साथ ही श्री प्रसाद ने चौथे स्तंभ के प्रहरी के ऊपर भी पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए दाेषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement