रांची : 15 नवंबर तक चार और जिले संपूर्ण विद्युतीकृत हो जायेंगे. यानी इन जिलों के सभी घरों में बिजली पहुंचा दी जायेगी. ये चार जिले हैं लोहरदगा, कोडरमा, हजारीबाग और देवघर. 15 नवंबर झारखंड स्थापना दिवस के दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास इन चार जिलों में संपूर्ण विद्युतीकरण का अॉनलाइन उदघाटन करेंगे.
गौरतलब है कि इसके पूर्व रामगढ़, बोकारो, धनबाद और रांची जिले संपूर्ण विद्युतीकृत जिले घोषित हो चुके हैं. 15 नवंबर तक राज्य में कुल आठ जिले ऐसे हो जायेंगे जहां के सभी घरों में बिजली होगी. राज्य सरकार ने 31 दिसंबर 2018 तक पूरे राज्य को संपूर्ण विद्युतीकृत राज्य घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
झारखंड में 91 फीसदी घरों तक पहुंच चुकी है बिजली : झारखंड में कुल 65 लाख सात हजार 278 घर हैं. इनमें 91 फीसदी घरों में बिजली पहुंचा दी गयी है. आठ नवंबर तक 58 लाख 91 हजार 654 घरों में बिजली पहुंचा दी गयी है.
अब 20 जिलों के छह लाख 15 हजार 624 घरों में बिजली पहुंचाना बाकी है. इसे 31 दिसंबर तक पहुंचाने का लक्ष्य है. झारखंड बिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार ने बताया कि सभी जिलों में तेजी से काम चल रहा है. कुछ दूरस्थ इलाकों जहां पहाड़ व जंगल है, वहां कुछ समय लग रहा है. पर विभाग के सारे पदाधिकारी इसमें लगे हुए हैं कि डेडलाइन में काम पूरा हो जाये.