Advertisement
रांची : आयुष्मान भारत के लाभार्थियों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
रांची : प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान (आयुष्मान भारत) के तहत रिम्स के हड्डी विभाग में भर्ती मरीजों से मंगलवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मिला. वहां प्रतिनिधिमंडल ने बेरमो निवासी घुटन पासवान (65 वर्ष) की जानकारी ली. मरीज के परिजनों का कहना था कि वह दो महीने से भर्ती है. उनके पास आयुष्मान कार्ड भी […]
रांची : प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान (आयुष्मान भारत) के तहत रिम्स के हड्डी विभाग में भर्ती मरीजों से मंगलवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मिला. वहां प्रतिनिधिमंडल ने बेरमो निवासी घुटन पासवान (65 वर्ष) की जानकारी ली. मरीज के परिजनों का कहना था कि वह दो महीने से भर्ती है. उनके पास आयुष्मान कार्ड भी है, लेकिन इलाज नहीं हाे पा रहा है. वहीं गुमला निवासी कुबेर अंसारी दो माह से भर्ती हैं.
आयुष्मान कार्ड भी है, लेकिन उनका इलाज नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा मरीज कृष्णा प्रसाद, राजेश प्रजापति व टिप्पनी देवी से भी कांग्रेस सदस्यों ने मुलाकात की. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव व उपाधीक्षक सह नोडल अफसर डॉ संजय कुमार से मुलाकात की. मरीजों की परेशानियों से उन्हें अवगत कराया. उन्होंने कहा कि थोड़ी परेशानी हो रही है, लेकिन जल्द ही इसका समाधान निकल जायेगा.
कांग्रेस नेता आलोक कुमार दुबे, वसीम सागर आजमी व अख्तर अली ने कहा कि मरीजों से मिलने के बाद जो स्थिति सामने आयी है, वह चिंतनीय है. प्रतिनिधिमंडल में वारिश कुरैशी, तौकिर खान, सैंकी खान, मनीष धान, गुलरेज अंसारी, राजकुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement