Advertisement
रांची : युवाओं में बढ़ी है राजनीतिक चेतना
रांची : झारखंड इलेक्शन वॉच (जेइडब्ल्यू) व एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) नयी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में चुनाव एवं राजनीति सुधार पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन बुधवार को संपन्न हो गया. प्रेस क्लब में आयोजित इस सम्मेलन में बुधवार को पहले सत्र में युवाओं की भूमिका और मतदाता जागरूकता विषय पर चर्चा हुई. जेइडब्ल्यू […]
रांची : झारखंड इलेक्शन वॉच (जेइडब्ल्यू) व एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) नयी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में चुनाव एवं राजनीति सुधार पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन बुधवार को संपन्न हो गया.
प्रेस क्लब में आयोजित इस सम्मेलन में बुधवार को पहले सत्र में युवाओं की भूमिका और मतदाता जागरूकता विषय पर चर्चा हुई. जेइडब्ल्यू के संस्थापक सदस्य प्रो मिथिलेश ने कहा कि आज के युवा सोशल मीडिया पर काफी मुखर हैं. उनमें राजनीतिक चेतना भी बढ़ी है, पर उन्हें और जागरूक होना होगा. इस सत्र में शचि बरवार व आप के राजन सिंह ने भी अपने विचार रखे.
दूसरे सत्र में चर्चा हुई कि किस तरह से दिव्यांग सुगमता के साथ मतदान प्रक्रिया में शामिल हो सकें. सिटीजन फाउंडेशन के गणेश रेड्डी ने कहा कि राजनीतिक दल अपने चुनाव अभियान के दौरान दिव्यांगों का भी ध्यान रखे. साथ ही चुनाव आयोग/सरकार को सुनिश्चित करना होगा कि दिव्यांगों का नाम मतदाता सूची में जुड़ सके और मतदान केंद्रों तक वे पहुंच सकें. शमशेर आलम ने कहा कि दिव्यांगों के लिए विशेष अभियान चले. ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले दिव्यांगों को ज्यादा परेशानी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement