Advertisement
रांची : छठ घाटों के सामने से बिल्डिंग मेटेरियल हटायें, घाट बेचनेवालों पर करें कार्रवाई
रांची : मेयर आशा लकड़ा ने लगातार तीसरे दिन रविवार को भी राजधानी के छठ घाटों का दौरा किया. उन्होंने नगर निगम के पदाधिकारियों और अधिकारियों की टीम के साथ मधुकम तालाब, जगन्नाथ मंदिर तालाब, अरगोड़ा तालाब और धुर्वा डैम का निरीक्षण किया. इस दौरान मेयर ने लोगों से अपील की कि जैसा आप अपने […]
रांची : मेयर आशा लकड़ा ने लगातार तीसरे दिन रविवार को भी राजधानी के छठ घाटों का दौरा किया. उन्होंने नगर निगम के पदाधिकारियों और अधिकारियों की टीम के साथ मधुकम तालाब, जगन्नाथ मंदिर तालाब, अरगोड़ा तालाब और धुर्वा डैम का निरीक्षण किया. इस दौरान मेयर ने लोगों से अपील की कि जैसा आप अपने घर को साफ रखते हैं, उसी प्रकार तालाबों को भी साफ रखें. मेयर ने पूजा के लिए घाट बेचनेवालों के खिलाफ कार्रवाई का भी आदेश दिया है.
निरीक्षण के क्रम में मेयर ने मधुकम तालाब के मुख्य द्वार के सामने रखी गिट्टी काे अविलंब रास्ते से हटाने का आदेश दिया. वहीं, मधुकम तालाब में ही बने सूर्य मंदिर का छठ के पहले प्राण प्रतिष्ठा और अनावरण करने का निर्देश दिया. साथ ही नगर आयुक्त से तालाब के अव्यवस्थित पेवर ब्लाॅक को भी दुरुस्त कराने को कहा. निरीक्षण के क्रम में मेयर ने जोनल सुपरवाइजर को अरगोड़ा तालाब की सफाई जल्द से जल्द पूरा करने और जगन्नाथपुर तालाब से जलकुंभी हटाने का आदेश दिया. निरीक्षण के क्रम में धुर्वा डैम के स्थानीय लोगों ने छठ घाट बेचने की शिकायत मेयर से की. इस पर मेयर ने कहा कि टीम बनाकर ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
निरीक्षण के दौरान मेयर के साथ डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार, मुख्य अभियंता अजीत लकड़ा, अधीक्षण अभियंता विजय भगत, कार्यपालक अभियंता रंजन कुमार सिन्हा, उमाशंकर राम, हेल्थ ऑफिसर डॉ किरण आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement