रांची : बीआईटीटी परिसर में हुए देवी दर्शन महोत्सव के दौरान आयोजित गीता पाठ प्रतियोगिता में अस्कंद कुमारी को प्रथम पुरस्कार मिला है, जबकि उसकी बड़ी बहन अस्तुति को म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में ईनाम मिला है. अस्कंद को 9 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब अस्कंद ने यह पुरस्कार अपने नाम किया, वह गीता पाठ में पारंगत हैं.
9 साल की अस्कंद को गीता पूरी तरह याद है. वह कई जगहों पर गीता पाठ कर चुकी हैं. इस कार्यक्रम का दर्शकों ने भी खूब आनंद लिया. इतनी कम उम्र की बच्ची से गीता पाठ सुनकर लोग हैरान रह गये. अस्कंद कुमारी और अस्तुति कुमारी दोनों सगी बहनें हैं और इनके पिता का नाम सुधीर पांडेय है. अस्तुति कुमारी को म्यूजिकल चेयर में प्रतियोगिता में 4 हजार रुपये का पुरस्कार मिला. दोनों ही बच्चियां डीएवी नंदराज में पढ़ती हैं.