रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे के रांची मंडल में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. रांची रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2018-19 में अप्रैल से सितंबर माह तक यात्रियों से किराये के एवज में 140.99 करोड़ रुपये की आय हुई है. यह वित्तीय वर्ष 2017-18 के इसी माह की अवधि की तुलना में 4.68 करोड़ रुपये अधिक है. यह पिछले वित्तीय वर्ष की इस अवधि की तुलना में 3.43 प्रतिशत अधिक है.
इस वित्तीय वर्ष के प्रथम छमाही में अधिक यात्रियों के यात्रा करने के कारण यह वृद्धि हुई है. चालू वित्तीय वर्ष के सितंबर माह तक कुल 8.248 मिलियन यात्रियों ने रांची रेल मंडल से प्रस्थान किया. पिछले वर्ष की इसी अवधि में कुल 7.747 मिलियन यात्रियों ने यात्रा की थी. यह पिछले वित्तीय वर्ष की इस अवधि की तुलना में 6.47 प्रतिशत अधिक है.