Advertisement
नामकुम : शराब भट्ठियां ध्वस्त, शराब व जावा महुआ नष्ट
पुलिस के आने की भनक लगते ही धंधेबाज हुए फरार नामकुम : थाना क्षेत्र के हहाप पंचायत के विभिन्न टोेलों में पुलिस व उत्पाद विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान अवैध शराब बनाने की आठ भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. भट्ठियों से कई गैलन तैयार शराब व 40 गैलन जावा महुआ भी बरामद किया गया, […]
पुलिस के आने की भनक लगते ही धंधेबाज हुए फरार
नामकुम : थाना क्षेत्र के हहाप पंचायत के विभिन्न टोेलों में पुलिस व उत्पाद विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान अवैध शराब बनाने की आठ भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. भट्ठियों से कई गैलन तैयार शराब व 40 गैलन जावा महुआ भी बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया.
हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गये. छापेमारी में एएसपी अमित रेणु के साथ नामकुम पुलिस व उत्पाद विभाग शामिल था. बताया जा रहा है कि नष्ट किये गये शराब व कच्चे माल की कीमत लगभग एक लाख रुपये होगी. मालूम हो कि घने जंगल में बसे इन गांवों में बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाने का धंधा चलता है.
यहां बनी शराब चोरी छुपे एयरपोर्ट रोड होते हुए शहर के दूसरे हिस्सों में भेजी जाती है. पुलिस की कार्रवाई के बाद कुछ दिनों के लिए धंधा बंद हो जाता है पर मोटी कमाई के कारण ग्रामीण इस धंधे में फिर से लग जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement