रांची: खेतों में यूरिया के अधिक प्रयोग को लेकर भारत सरकार चिंतित है. अपनी चिंता से भारत सरकार ने राज्यों को अवगत कराया है.
राज्यों से आग्रह किया है कि वे किसानों को इसके प्रयोग से होनेवाले नुकसान की जानकारी भी दें. कि सानों को अन्य खादों के प्रयोग की भी सलाह दें. झारखंड सरकार ने इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है.
किसानों के साथ-साथ जिला कृषि पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया जायेगा कि यूरिया के साथ-साथ खेतों में अन्य खादों के प्रयोग को भी बढ़ावा मिले. ज्ञात हो कि भारत सरकार केवल यूरिया ही किसानों को सब्सिडी में उपलब्ध कराती है. इस कारण इसकी मांग हमेशा आपूर्ति से ज्यादा होती है.