21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कल मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा रसोइया संघ

रांची : राज्य के स्कूलों में बच्चों को खाना बनाकर खिलानेवाली रसोइया अपनी मांगों को लेकर आंदोलन को और तेज करेंगी. झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया/संयोजिका/अध्यक्ष संघ 25 सितंबर से राजभवन के समक्ष धरना दे रहा है. संघ के अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने बताया कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. रसोइया-संयोजिका 25 सितंबर […]

रांची : राज्य के स्कूलों में बच्चों को खाना बनाकर खिलानेवाली रसोइया अपनी मांगों को लेकर आंदोलन को और तेज करेंगी. झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया/संयोजिका/अध्यक्ष संघ 25 सितंबर से राजभवन के समक्ष धरना दे रहा है.
संघ के अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने बताया कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. रसोइया-संयोजिका 25 सितंबर से राजभवन के समक्ष धरना दे रही है. अब तक सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गयी. ऐसे में संघ ने अांदोलन को और उग्र करने का निर्णय लिया है. नौ सितंबर को रसोइया-संयोजिका मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगी. घेराव में रांची, हजारीबाग, गुमला, चतरा, रामगढ़ जिले की रसोइया भाग लेंगी. रसोइया मोरहाबादी में जमा होंगी, वहां से मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए निकलेंगी.
उन्होंने बताया कि इसके बाद भी अगर मांग पूरी नहीं हुई, तो 13 सितंबर को राज्य भर की रसोइया राजधानी की प्रमुख सड़कों पर लेट कर शहर को जमा करेंगी. इसमें स्कूली बच्चों के अभिभावक व पंचायत प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. इधर, दूसरी ओर रविवार को भी रसोइया-संयोजिका का राजभवन के समक्ष धरना जारी रहा. धरना में कोषाध्यक्ष अनिता देवी, देवकी देवी, रजनी लुगून, आभा उत्ता, बसंती देवी, लक्ष्मी देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
रसोइया-संयोजिका की मांग : संघ की मुख्य मांगों में स्कूलों से हटायी गयी रसोइयों को विद्यालय में वापस रखने, तमिलनाडु की तर्ज पर संयोजिका रसोइया को फोर्थ ग्रेड में शामिल करने, न्यूनतम 18 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने, विद्यालयों के विलय का निर्णय वापस लेने, दस माह की जगह पूरे वर्ष का मानदेय देने, रसोइयों के बकाया मानदेय का भुगतान जल्द करने और रसोइया व संयोजिका का पांच लाख का बीमा करना शामिल है.
प्राथमिक शिक्षक संघ ने की आंदोलन की घोषणा
रांची : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को संघ कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार किया गया.
निर्णय लिया गया कि संघ अपनी मांगों को लेकर नवंबर में आंदोलन करेगा. संघ की मुख्य मांगों में अनुकंपा के आधार पर नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन का लाभ देना, मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों पर शिक्षकों को जल्द प्रोन्नति देना और शिक्षकों को राज्य सरकार के अन्य कर्मियों के तरह एमएसीपी का लाभ देना शामिल है. बैठक में निखिल मंडल, रण विजयी तिवारी, ईश्वर हेंब्रम, मैनेजर प्रसाद सिंह, उमेश चंद्र चौधरी, अनंत कुमार मुर्मू, किशोर कुमार वर्मा आदि शामिल थे.
अनुबंध शिक्षकों के मानदेय भुगतान की मांग
रांची : झारखंड सहायक प्राध्यापक अनुबंध संघ के प्रदेश संरक्षक डॉ संजय कुमार झा एवं प्रदेश सचिव डॉ प्रभाकर कुमार ने रांची विवि में अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों के जल्द मानदेय भुगतान की मांग की है. उन्होंने कहा कि अनुबंध शिक्षकों को नियुक्ति के बाद से अब तक मानदेय नहीं मिला है. सरकार ने मानदेय भुगतान के लिए विवि को राशि उपलब्ध करा दी है. उन्होंने दुर्गा पूजा के पहले मानदेय भुगतान की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें