Advertisement
रांची : परीक्षा के तीन माह बाद भी जारी नहीं हुआ आकांक्षा-40 का रिजल्ट
नहीं मिल रहे विद्यार्थी, जैक ने शिक्षा विभाग से मांगा था मार्गदर्शन रांची : आकांक्षा-40 में नामांकन के लिए प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा के लगभग तीन माह बाद भी अब तक उसका रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. आकांक्षा-40 में नामांकन के लिए जुलाई में जिला स्तरीय परीक्षा हुई थी. जिला स्तरीय परीक्षा में सफल विद्यार्थी को […]
नहीं मिल रहे विद्यार्थी, जैक ने शिक्षा विभाग से मांगा था मार्गदर्शन
रांची : आकांक्षा-40 में नामांकन के लिए प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा के लगभग तीन माह बाद भी अब तक उसका रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. आकांक्षा-40 में नामांकन के लिए जुलाई में जिला स्तरीय परीक्षा हुई थी. जिला स्तरीय परीक्षा में सफल विद्यार्थी को राज्य स्तरीय परीक्षा में शामिल होना है, पर अब तक जिला स्तरीय परीक्षा का ही रिजल्ट जारी नहीं हुआ है.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ली गयी प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में कोचिंग के लिए अप टू मार्क विद्यार्थी नहीं मिले. पूरे राज्य में इंजीनियरिंग के प्रवेश के लिए मात्र 49 व मेडिकल के लिए मात्र 47 ऐसे अभ्यर्थी मिले, जिन्हें 50 फीसदी से अधिक अंक है. इसके बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने रिजल्ट प्रकाशन को लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग से मार्गदर्शन मांगा है. विभाग से इस संबंध में जैक को अब तक कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है.
आकांक्षा-40 का संचालन स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा किया जाता है. इसके लिए जिला व राज्य स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी करायी जाती है.
राज्य स्तरीय परीक्षा के लिए चयनित विद्यार्थियों को नि:शुल्क पठन-पाठन के साथ-साथ रहने व खाने की सुविधा भी दी जाती है. राज्य स्तरीय आकांक्षा-40 के लिए जिला स्कूल परिसर में भवन बनाया जा रहा है. वर्तमान में राज्य स्तरीय कोचिंग बालिका विद्यालय बरियातू में संचालित किया जा रहा है.
मैट्रिक में सफल विद्यार्थी शामिल हाेते हैं
आकांक्षा-40 की परीक्षा में मैट्रिक में सफल विद्यार्थी शामिल होते हैं. वर्ष 2018 की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जून में जारी हो गया था. आकांक्षा-40 में नामांकित विद्यार्थी का प्लस टू में सरकार के स्तर से नामांकन कराया जाता है. मैट्रिक के रिजल्ट के बाद अब तक विद्यार्थी प्लस टू स्तर पर नामांकन ले चुके होंगे. राज्य स्तरीय आकांक्षा-40 में नामांकन लेने पर विद्यार्थी को प्लस टू स्तर पर फिर से नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
जिलों में बंद होगा आकांक्षा-40
राज्य सरकार ने मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए जिला व राज्य स्तर पर कोचिंग की शुरुआत की थी. दो वर्ष से कोचिंग का संचालन किया जा रहा है, पर जिला स्तर पर बेहतर रिजल्ट नहीं हो पाया. इसके अलावा इस वर्ष जिला स्तरीय कोचिंग के लिए अपटू मार्क विद्यार्थी भी नहीं मिले. ऐसे में शिक्षा विभाग जिला स्तरीय कोचिंग को बंद करने पर विचार कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement