Advertisement
रांची : टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के मिशन गंगे की टीम पांच अक्तूबर से राफ्टिंग करेगी
रांची : टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) और नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) की साझेदारी में दो अक्तूबर से 31 अक्तूबर, 2018 तक मिशन गंगे नामक एक महीने का राफ्टिंग अभियान आरंभ किया गया है. गुरुवार को इस मिशन की टीम दिल्ली पहुंच गयी. मिशन का नेतृत्व अर्जुन अवार्ड विजेता बछेंद्री पाल (माउंट एवरेस्ट […]
रांची : टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) और नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) की साझेदारी में दो अक्तूबर से 31 अक्तूबर, 2018 तक मिशन गंगे नामक एक महीने का राफ्टिंग अभियान आरंभ किया गया है.
गुरुवार को इस मिशन की टीम दिल्ली पहुंच गयी. मिशन का नेतृत्व अर्जुन अवार्ड विजेता बछेंद्री पाल (माउंट एवरेस्ट पर चढ़नेवाली पहली भारतीय महिला) कर रही हैं. बताया गया कि टीम दिल्ली से हरिद्वार चली जायेगी. पांच अक्तूबर से यह अभियान हरिद्वार से शुरू होगा, जो बिजनौर-फर्रुखाबाद-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी-बक्सर होते हुए पटना में समाप्त होगा. अभियान के दौरान वे स्थानीय समुदाय के सहयोग से सफाई और जागरूकता अभियान आयोजित करेंगी.
वे कचरा प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन और भारत सरकार के ‘मिशन क्लीन गंगा’ (नमामि गंगे) पर जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूलों और अन्य संस्थानों का भी दौरा करेंगी. टीएसएएफ ने मिशन के लिए 40 सदस्यों का चयन किया गया है, जिसमें 20 पुरुष व 20 महिलाएं हैं.
इसमें माउंट एवरेस्ट पर विजय पाने वाले आठ पर्वतारोही (हेमंत गुप्ता, आरएस पाल, विनीता सोरेन, चेतना साहू, पूनम राणा, स्वर्णलता दलाई और प्रेमलता अग्रवाल), 26 टाटा स्टील कर्मचारी, आइआइटी के पांच इंजीनियर्स, एक रेडियो जॉकी और एक मैनेजमेंट ट्रेनी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement