Advertisement
रांची : फार्मासिस्ट की सलाह से ही लोग दवा लें : सरयू राय
इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट एसोसिएशन ने विश्व फार्मेसी दिवस मनाया रांची : रांची कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हटिया में इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट एसोसिएशन ने रविवार को विश्व फार्मेसी दिवस मनाया. मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि फार्मासिस्ट की सामाजिक महत्ता है. उनके पास दवाइयों की जानकारी होती है. मरीज को कौन सी दवा […]
इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट एसोसिएशन ने विश्व फार्मेसी दिवस मनाया
रांची : रांची कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हटिया में इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट एसोसिएशन ने रविवार को विश्व फार्मेसी दिवस मनाया. मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि फार्मासिस्ट की सामाजिक महत्ता है.
उनके पास दवाइयों की जानकारी होती है. मरीज को कौन सी दवा कब लेनी है, यह फार्मासिस्ट ही बताते हैं. लोगों को फार्मासिस्ट की सलाह से ही दवा लेनी चाहिए. विशिष्ट अतिथि पीपी शर्मा ने फार्मेसी कॉलेज की भूमिका पर कहा कि इसका महत्व दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है.
इस मौके पर राज्य चुनाव आयुक्त एनएन पांडे ने कहा कि डाॅक्टर और फार्मासिस्ट मिल कर रोगियाें का सच्चा हित कर सकते हैं. कॉलेज के निदेशक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि समाज की सेवा मेरे जीवन का उद्देश्य रहा है और मैं ऐसी संस्थाओं के माध्यम से समाज में जन-जन को लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रहा हूं. कार्यक्रम में आइपीजीए के अध्यक्ष अंजनी कुमार, ड्रग कंट्रोल के निदेशक ऋतु सहाय, पूर्व निदेशक माइंस आरके सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement