Advertisement
रांची : कुपोषण को मात देने के लिए दौड़े लोग
वीरेंद्र कुमार व पूनम कुमारी बने रन फाॅर पोषण के विजेता स्वीपर्स कॉलोनी के आंगनबाड़ी केंद्र का मॉडल केंद्र के रूप में शुभारंभ किया रांची : पोषण अभियान के तहत कुपोषण मुक्त राज्य बनाने के लिए रविवार को मोरहाबादी मैदान में रन फॉर पोषण (मिनी मैराथन) का आयोजन किया गया. इसको अंतरराष्ट्रीय स्तर की हॉकी […]
वीरेंद्र कुमार व पूनम कुमारी बने रन फाॅर पोषण के विजेता
स्वीपर्स कॉलोनी के आंगनबाड़ी केंद्र का मॉडल केंद्र के रूप में शुभारंभ किया
रांची : पोषण अभियान के तहत कुपोषण मुक्त राज्य बनाने के लिए रविवार को मोरहाबादी मैदान में रन फॉर पोषण (मिनी मैराथन) का आयोजन किया गया.
इसको अंतरराष्ट्रीय स्तर की हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान ने झंडा दिखा कर रवाना किया. यह रैली गांधी प्रतिमा से शुरू हुई, जो माेरहाबादी मैदान का चक्कर लगाते हुए पुन: उसी स्थल पर समाप्त हुई. वीरेंद्र कुमार व पूनम कुमारी रन फाॅर पोषण के विजेता बने. वहीं, सेविकाओं में सुमन खलखो, धर्मशीला देवी, फुलकेरिया टोप्पो, पद्मा देवी और पिंकी देवी विजयी रही.
कार्यक्रम में 500 बच्चाें ने भाग लिया. उपायुक्त राय महिमापत रे, निदेशक समाज कल्याण मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी आरके वर्मा, जिला खेल पदाधिकारी मनमोहन प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कंचन सिंह, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ शशिभूषण खलखो व सदर की सीडीपीओ चंदा रानी, सहायक मुकेश कुमार शामिल हुए. इसके अलावा सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाएं, स्कूलों के शिक्षक व आंगनवाड़ी की सेविका व सहायिका आदि उपस्थित थीं. विजेताओं को उपायुक्त ने सम्मानित किया.
अभियान के तहत स्वीपर्स कॉलोनी के आंगनबाड़ी केंद्र का मॉडल केंद्र के रूप में शुभारंभ किया गया. केंद्र को चाइल्ड फ्रेंडली पेंटिंग, फर्नीचर व खिलौने से सुसज्जित किया गया था. पोषण वाटिका भी बनायी गयी.
इस दौरान पौधरोपण भी किया गया. पोषण के महत्व को समझाने के लिए छह माह के बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया व गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गयी. गौरतलब है कि देश भर में पोषण माह एक से 30 सितंबर तक मनाया गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement