योजना के शुभारंभ के दिन हुई थी 12 सर्जरी
पिछले दो दिन में नहीं हुआ एक भी ऑपरेशन
रांची : आयुष्मान भारत योजना के तहत रिम्स में खोले गये काउंटर का लिंक मंगलवार को फेल हो गया. इस कारण एक भी गोल्डेन कार्ड जारी नहीं किया गया.
इंटरनेट का लिंक काम कर रहा था, लेकिन लाभुक का विवरण कंप्यूटर में दर्ज करने के बाद जैसे ही कर्मचारी आधार पर लिंक कर रहे थे, पंजीयन रद्द हो जा रहा था. जानकारी के अनुसार आधार का लिंक काम नहीं करने के कारण यह समस्या हो रही थी. आधार का लिंक काम नहीं करने की जानकारी नोडल आॅफिसर डॉ संजय कुमार को दी गयी. उन्होंने इसकी सूचना अधिकारियों को करा दी, लेकिन शाम तक एक भी पंजीयन नहीं हो पाया था.
सोमवार को जारी किये 25 गोल्डेन कार्ड में से एक भी मरीज की सर्जरी रिम्स में नहीं की गयी. गोल्डेन कार्ड जारी होने के बाद किसी भी विभाग में मरीजों ने यह नहीं बताया कि उनके पास आयुष्मान भारत योजना का कार्ड है, ताकि उनके इलाज को इससे जोड़ दिया जाये. रिम्स निदेशक ने इस संबंध में नोडल अाॅफिसर के साथ बैठक की और कैसे लाभुकों को लाभ मिले इसपर विचार विमर्श किया.
स्त्री विभाग में एक भी महिला को लाभ नहीं
आयुष्मान भारत योजना को शुरू हुए तीन दिन हो गया, लेकिन स्त्री विभाग में इस योजना का लाभ एक भी महिला को नहीं मिल पाया है. सामान्य डिलिवरी या सिजेरियन नहीं किया गया है.
इंचार्ज नर्स ने बताया कि डिलिवरी व सिजेरियन तो हुआ है, लेकिन आयुष्मान भारत योजना के तहत नहीं. निदेशक को बताया गया कि किसी महिला का परिजन लाल व सफेद कार्ड नहीं ला रहा है. आधार कार्ड भी नहीं ला रहा है, जिससे आयुष्मान भारत का लाभ नहीं मिल रहा है.
सदर अस्पताल में 60 का पंजीयन, दो का हुआ सिजेरियन
रांची. सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत के तहत मरीजों काे सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा है. मंगलवार को 60 मरीजाें का गोल्डेन कार्ड बनाया गया. वहीं, दो गर्भवती महिलाओं का सिजेरियन किया गया. उपाधीक्षक डॉ एके झा ने बताया कि आयुष्मान भारत के तहत ज्यादा से ज्यादा मरीजों काे लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. अब तक इस याेजना के तहत तीन सिजेरियन किया जा चुका है.