21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन किसी की, दे दिया मुआवजा किसी और को

रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर के लिए जमीन अधिग्रहण का मुआवजा देने में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जमीन पर बनी संरचना के लिए मुआवजा का भुगतान जमीन मालिक या कब्जेधारी की जगह किसी अन्य को कर दिया गया है.मामला कांटाटोली स्थित एमएस प्लॉट नंबर 26 का है. वार्ड नंबर छह, खासमहल प्लॉट नंबर 1027, […]

रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर के लिए जमीन अधिग्रहण का मुआवजा देने में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जमीन पर बनी संरचना के लिए मुआवजा का भुगतान जमीन मालिक या कब्जेधारी की जगह किसी अन्य को कर दिया गया है.मामला कांटाटोली स्थित एमएस प्लॉट नंबर 26 का है. वार्ड नंबर छह, खासमहल प्लॉट नंबर 1027, रकबा 572 की जमीन पर बनी संरचना के एवज में शाहिद जमालउद्दीन को 11.84 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है. जबकि, शाहिद जमाउद्दीन न तो उक्त भूखंड का मालिक है और ना ही जमीन उसके कब्जे में है. भूखंड वसीयत के माध्यम से ममता देवी को मिला था.
उस वसीयत पर न्यायालय में प्रोवेट केस दर्ज है. केस में गवाही चल रही है. भूखंड अन्नपूर्णा शॉ मिल को किराये पर दिया गया था. आरा मशीन पिछले कई वर्षों से बंद है. ममता देवी द्वारा भूखंड पर न्यायालय में मामला चलने और कई लोगों द्वारा जमाबंदी के फर्जी कागजातों के जरिये मुआवजा हासिल करने की कोशिश की जानकारी जिला भू-अर्जन कार्यालय को दी गयी थी.
बावजूद इसके मुआवजा का भुगतान कर दिया गया. इस बारे में पूछे जाने पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सीमा सिंह ने कहा कि मामला उनकी जानकारी में है. हालांकि उन्होंने मुआवजा भुगतान में किसी तरह की गड़बड़ी होने से इनकार किया. कहा कि यह तकनीकी मामला है. इसे आसानी से नहीं समझा जा सकता है. भू-अर्जन कार्यालय ने पूरी तरह से देख-परख कर मुआवजा का भुगतान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें