18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शांति व सद्भावना से मनायें करमा व मुहर्रम, सुरक्षा रहेगी सख्त : डीजीपी

त्योहार के मद्देनजर विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक रांची : डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि करमा व मुहर्रम शांति व सद्भावना के साथ मनायें. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सुरक्षा व्यवस्था और सख्त रहेगी. वे मंगलवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में रांची महानगर सर्वधर्म सद्भावना समिति, महानगर सेंट्रल मुहर्रम […]

त्योहार के मद्देनजर विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
रांची : डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि करमा व मुहर्रम शांति व सद्भावना के साथ मनायें. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सुरक्षा व्यवस्था और सख्त रहेगी.
वे मंगलवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में रांची महानगर सर्वधर्म सद्भावना समिति, महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी व रांची महानगर श्रीदुर्गा पूजा समिति के सदस्यों व ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. डीजीपी ने कहा कि सभी समितियों से वर्ष 2018 के करमा एवं मुहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की अपेक्षा है.
पर्व के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द्र हर स्थिति में कायम रखने के लिए विभिन्न समितियों का सहयोग आवश्यक है. दोनों ही पर्व को शांतिपूर्वक, सामाजिक समरसता एवं सांप्रदायिक सौहार्द्र के साथ मनाने के लिए पुलिस सदैव साथ व तत्पर है. इस वर्ष अपनी तैयारियों में पुलिस पहले से ज्यादा सशक्त है.
चलंत चिकित्सा व्यवस्था, वीडियो रिकॉर्डिंग, यातायात व्यवस्था, पुलिस पेट्रोलिंग, अतिरिक्त महिला बल की तैनाती, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई, सीसीटीवी का अधिष्ठापन आदि बेहतर विधि-व्यवस्था पुलिस इस वर्ष विशेष रूप से कर रही है. डायल-100 व शक्ति एप का आवश्यकतानुसार उपयोग करने का भी डीजीपी ने अनुरोध किया.
बैठक में एडीजी अभियान आरके मल्लिक, आइजी नवीन कुमार सिंह, आइजी अभियान आशीष बत्रा, डीआइजी वायरलेस चंद्रशेखर प्रसाद, एआइजी टू डीजीपी शम्स तबरेज के अलावा समितियों के रामधन वर्मन, हरिजीत सिंह साहनी, ओम सिंह, ईस्माइल खां, मंजूर अली, जॉन मोहम्मद, खलील अंसारी, एचएस शमी, अख्तर हुसैन, किशन अग्रवाल, अर्जुन उरांव, प्रेम वर्मा, महेश चंद्रा, प्रदीप राय, पी अंसारी, जोहाब साद, हाजी बेलाल कुरैशी, शाकिर अहमद, मौलाना ताजिबुल हसन, मो इस्लाम, बबलू, मो इश्तियाक अंसारी, अजीत केशरी, कलीम अंसारी, मुश्ताक अहमद, इकबाल अहमद, मंसूर अंसारी, ऐनुल, सज्जाद, अजय कुमार. डॉ रामचंद्र तिवारी, अनिल यादव, महेश चंद्रा, बीरेंद्र साहू व तपेश्वर केशरी ने भाग लिया.
पीएम के दौरे से एक दिन पहले अखाड़ों में होगा खेल
बैठक में उपस्थित समितियों के प्रतिनिधियों ने करमा तथा मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनाये जाने को लेकर अपने-अपने निर्णय से डीजीपी को अवगत कराया. समितियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि दोनों पर्व अमन-चैन से मनाये जायेंगे. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी व रांची महानगर मुहर्रम कमेटी के प्रतिनिधियों ने 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे के मद्देनजर अखाड़ों में आयोजित खेल को 22 सितंबर को ही संपन्न कराने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें