Advertisement
रांची : वन रक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले हुए सम्मानित
रांची : झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन (जेजेबीए) का वार्षिक सम्मेलन गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज सभागार में रविवार को संपन्न हुआ. इस दौरान वन रक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवालों को सम्मानित किया गया़ सम्मानित होनेवालों में प्रफुल्लित टोपनो, सुगड़ सुरीन,जॉन मिंज, मुंशी उरांव, ठकुरा माझी, सोमा सरदार, सुखलाल पहाड़िया, सोहराय माझी, सरस्वती सिंह व बासदेव […]
रांची : झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन (जेजेबीए) का वार्षिक सम्मेलन गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज सभागार में रविवार को संपन्न हुआ. इस दौरान वन रक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवालों को सम्मानित किया गया़ सम्मानित होनेवालों में प्रफुल्लित टोपनो, सुगड़ सुरीन,जॉन मिंज, मुंशी उरांव, ठकुरा माझी, सोमा सरदार, सुखलाल पहाड़िया, सोहराय माझी, सरस्वती सिंह व बासदेव मरांडी शामिल थे़
सामुदायिक पट्टों पर होगा फोकस : झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन के संयोजक जेवियर कुजूर ने कहा कि वनाधिकार कानून को झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन, झारखंड वनाधिकार मंच जैसे संगठन जनसहयोग से लागू करायेंगे़ पहले सामुदायिक पट्टों पर फोकस किया जायेगा़ जंगलों पर ग्राम सभा व समुदाय का नियंत्रण होना चाहिए़
37 गांवों में लगाये 47,449 पेड़ : उन्होंने बताया कि अक्तूबर 2016 से अक्तूबर 2017 तक एकल पट्टा के लिए 1432 आवेदन जमा हुए, जिनमें 123 स्वीकृत किये गये़ वहीं सामुदायिक पट्टे के लिए 112 आवेदन दिये गये, जिनमें से तीन स्वीकृत हुए हैं. जुलाई 2016 से अक्तूबर 2017 के बीच सामुदायिक वन प्रबंधन के तहत 37 गांवों में 47,449 पेड़ लगाये गये हैं. कार्यक्रम में पद्मश्री मुकुंद नायक, दयामनी बारला, प्रो संजय बसु मल्लिक व वीएस रॉय डेविड भी मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement