25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को अब कक्षा छह से ही मिलेगी साइकिल

रांची : राज्य के सरकारी स्कूल के बच्चों को अब कक्षा छह से ही साइकिल दी जायेगी. इसमें पहली बार कक्षा आठ तक के सभी बच्चों को साइकिल मिलेगी. इसके बाद अगले सत्र से कक्षा छह में नामांकित बच्चों को ही साइकिल दी जायेगी. राज्य में अब तक कक्षा आठ के बच्चों को ही साइकिल […]

रांची : राज्य के सरकारी स्कूल के बच्चों को अब कक्षा छह से ही साइकिल दी जायेगी. इसमें पहली बार कक्षा आठ तक के सभी बच्चों को साइकिल मिलेगी. इसके बाद अगले सत्र से कक्षा छह में नामांकित बच्चों को ही साइकिल दी जायेगी. राज्य में अब तक कक्षा आठ के बच्चों को ही साइकिल दी जाती थी. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को ज्ञानसेतु ई-विद्यावाहिनी के शुभारंभ को लेकर न्यायिक अकादमी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कही.
डीसी सीएसआर फंड से बस खरीदें : मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों काे स्कूल तक लाने के लिए बस की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए सिटी बसों का परिचालन किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा, उपायुक्त सीएसआर फंड से बस का क्रय करें. जरूरत होने पर उपायुक्त जिला में उपलब्ध फंड से भी बस खरीद सकते हैं.
राज्य के स्कूलों में बेंच-डेस्क, बिजली की व्यवस्था की गयी है. कहा कि पहले 39 हजार में से मात्र सात हजार स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए बेंच-डेस्क थे, जबकि चार हजार स्कूलों में ही बिजली की व्यवस्था थी. सरकार ने सभी स्कूलों में बेंच-डेस्क की व्यवस्था की है.
सभी डीएसई और डीइओ को दिया टैब
मुख्यमंत्री ने इ-विद्यावाहिनी कार्यक्रम के लिए सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को टैब दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के लागू होने से स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता और बढ़ेगी. प्रथम चरण में राज्य के 3300 स्कूलों में इस योजना को शुरू किया गया है. 14 सितंबर को इसके तहत 2900 स्कूलों के शिक्षकों ने बायोमैट्रिक्स सिस्टम से अपनी उपस्थिति बनायी.
चरणबद्ध तरीके से राज्य के 41 हजार स्कूलों में योजना लागू की जायेगी. इसके माध्यम से बच्चों पठन-पाठन से लेकर विद्यालय संचालन तक ऑनलाइन किया जायेगा. विभागीय पदाधिकारी इसकी अॉनलाइन निगरानी कर सकेंगे.
जिप अध्यक्ष पत्नी की संलिप्तता की होगी जांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें