सात अंचलों में सेवियर टीम ने 4-3 से जीत हासिल की
रांची : भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ (एसबीआइओए), पटना मंडल के लिए हुए चुनाव के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. केंद्रीय समिति में अजीत मिश्रा टीम (सेवियर) का कब्जा रहा. चुनाव में अजीत मिश्रा टीम ने 10-5 से जीत हासिल की है.
दूसरे गुट में कमलेश सिंह टीम (डिग्निटी) के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया था. वहीं सात अंचलों में सेवियर टीम ने 4-3 से जीत हासिल की है. केंद्रीय स्तर पर 15 पद और आंचलिक स्तर के सात अंचलों में 11-11 सदस्यों के लिए चुनाव कराया गया था. नयी कमेटी का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा. टीम सेवियर की जीत पर संघ, पटना मंडल के पूर्व उप महासचिव सुधेंदु पांडेय ने बधाई दी है.
सबसे अधिक अजीत मिश्रा को मिले वोट : चुनाव में केंद्रीय स्तर पर सबसे अधिक अजीत मिश्रा को वोट मिले हैं. श्री मिश्रा को 3304 वोट, कमलेश कुमार सिंह को 3168, अरिजीत बोस को 3167, शिवाधर लाल को 2992, अजीत कुमार गुप्ता को 2897, रूपेश श्रीवास्तव को 2879, धनंजय कुमार को 2875, अनिल कुमार यादव को 2871, अमरेश विक्रमादित्य को 2864 वोट मिले हैं. कुल 34 प्रत्याशी मैदान में थे.
रांची अंचल में राजन कुजूर को 466 वोट : रांची अंचल मेें सबसे अधिक राजन कुजूर को 466, अखिलेश कुमार को 451, अंजनी कुमार सिन्हा को 446, अमरजीत कुमार को 432, राजीव रंजन को 431 को वोट मिले हैं. चुनाव पदाधिकारी राजीव कुमार दास ने कहा कि केंद्रीय स्तर में परिणाम 10-5 का रहा.