27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेसरा : खटंगा पंचायत नशामुक्त बनाने का निर्णय

मेसरा : नशामुक्ति अभियान को लेकर रविवार को लालगंज बाजारटांड़ मैदान में 22 महिला समितियों की बैठक हुई. मौके पर उपस्थित खेलगांव थाना प्रभारी मोहन कुमार ने कहा कि शराबबंदी हर हाल में होनी चाहिए. पूर्व मुखिया अनिल लिंडा ने कहा कि खटंगा पंचायत को नशामुक्त किया जायेगा. इसके लिए जो भी संवैधानिक तरीका हो, […]

मेसरा : नशामुक्ति अभियान को लेकर रविवार को लालगंज बाजारटांड़ मैदान में 22 महिला समितियों की बैठक हुई. मौके पर उपस्थित खेलगांव थाना प्रभारी मोहन कुमार ने कहा कि शराबबंदी हर हाल में होनी चाहिए. पूर्व मुखिया अनिल लिंडा ने कहा कि खटंगा पंचायत को नशामुक्त किया जायेगा. इसके लिए जो भी संवैधानिक तरीका हो, उठाया जायेगा.
बैठक में दुर्गा देवी, शीला तिर्की ने भी विचार रखे. बैठक में लालगंज, पिरतौल, साहू मुहल्ला, मुंडा टोला, उरांव टोला, कॉलोनी टोला, महुआ टोली, पाहन टोली, महतो टोला, अखाड़ा टोला की किरण महिला समिति, बिरसा महिला समिति, उज्ज्वल महिला समिति, गुलाब महिला समिति, खुशबू महिला समिति, कमल महिला समिति, गंगा महिला समिति, दुर्गा महिला समिति, जय मां दुर्गा समिति, शीतल महिला समिति, दीप महिला समिति, विकास महिला समिति, सरस्वती महिला समिति, लक्ष्मी महिला समिति, प्रेरणा महिला समिति, चांदनी महिला समिति, रोशनी महिला समिति, कल्याण महिला समिति, जीवन ज्योति महिला समिति, आदर्श महिला समिति, सरस्वती सरस्वती महिला समिति की सदस्य शामिल थीं. मौके पर ललिता लखिमनी, बबली देवी, जलेश्वर महतो, चिंता मनी साहू, रंजीत उरांव, सुबोध पोद्दार, कलेश्वर महतो, प्रदीप महतो, चरण तिर्की, विजय तिर्की, राजेश कच्छप, सूबेदार महतो, सुरेश उरांव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें