बुंडू : शुक्रवार की शाम मुख्यमंत्री आवास के निकट अपराधियों ने बुधु दास की गोली मार कर हत्या कर दी़ शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद उसके शव को पैतृक गांव बुंडू लाकर भकुवाडीह के छोटा बागान में स्थानीय पुलिस की देखरेख में दफनाया गया. हालांकि बुधु दास का अपना घर तिरूलडीह (बारूहातू) है. घर में बुधु दास की बूढ़ी मां के सिवा और कोई नहीं है. बुधु दास के बड़े दो भाइयों की पूर्व में ही नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. सबसे छोटा भाई जमशेदपुर में रहता है. इधर, बुधु दास की पत्नी ने हत्या का आरोप बुंडू कुम्हार टोली निवासी बबलू कुम्हार पर लगाया है. बुंडू पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार बबलू कुम्हार ने बताया कि वह निर्दोष है. हत्या के समय वह बुंडू में था.
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग (13 वर्ष) के साथ उसके सौतेले पिता एतवा उरांव ने दुष्कर्म किया. इस संबंध में नाबालिग के बयान पर डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी पोक्सो एक्ट व दुष्कर्म की धाराओं की तहत दर्ज की गयी है. आरोपी एतवा उरांव (27 वर्ष) को डोरंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बताया जाता है कि नाबालिग की मां के साथ नगर निगम में अस्थायी रूप से काम करनेवाला एतवा उरांव हमेशा मारपीट करता था, जिसके कारण वह रांची से भाग कर काम करने के लिए महाराष्ट्र के पुणे चली गयी थी. उसकी दो बेटी व एक बेटा एतवा के साथ रहते थे. एतवा काे जब मौका मिलता था, वह नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाता था. शुक्रवार को नाबालिग की मां पुणे से वापस लौटी, तो नाबालिग ने मां को सारी घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद नाबालिग की मां उसे लेकर डोरंडा थाना पहुंंची और एतवा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद डोरंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.