ओवरलोडिंग के कारण पांच डंपर रांची-टाटा रोड से जब्त
Advertisement
चेकिंग में Rs 1.15 लाख वसूला जुर्माना
ओवरलोडिंग के कारण पांच डंपर रांची-टाटा रोड से जब्त रांची : डीटीओ संजीव कुमार ने शुक्रवार को एनएच-33 के टाटा-रांची मार्ग पर वाहनों का जांच अभियान चलाया. इस दौरान कई वाहनों में खामियां पायी गयी. साथ ही पांच हाइवा डंपरों को ओवरलोडिंग के आरोप में पकड़ा गया. पकड़े गये हाइवा डंपरों में से चार डंपर […]
रांची : डीटीओ संजीव कुमार ने शुक्रवार को एनएच-33 के टाटा-रांची मार्ग पर वाहनों का जांच अभियान चलाया. इस दौरान कई वाहनों में खामियां पायी गयी. साथ ही पांच हाइवा डंपरों को ओवरलोडिंग के आरोप में पकड़ा गया. पकड़े गये हाइवा डंपरों में से चार डंपर को नामकुम थाना के सौंप दिया गया. जबकि एक वाहन को दशम फॉल थाना के हवाले किया गया. इसके अलावा रोड परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस व प्रदूषण संबंधी खामियों को लेकर दर्जनभर से अधिक वाहनों पर जुर्माना लगाया गया. तीसरे दिन चलाये गये वाहन जांच अभियान के दौरान वाहन चालकों से 1.15 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. वाहनों संचालकों को सभी दस्तावेज दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया. डीटीओ ने कहा कि सड़क पर गाड़ियों को निकालने के पूर्व सभी प्रकार के कागजातों को दुरुस्त कर लें. अभी लगातार जिला के विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement