Advertisement
रांची : दिल में छेद लेकर आया था 11 वर्षीय सोहेल रिम्स के डॉक्टरों ने किया सफल ऑपरेशन
रांची : रिम्स के कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग और कार्डियाेलॉजी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से मो सोहेल के दिल में छेद का सफल ऑपरेशन किया है. यह बच्चा एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट (एएसडी) से पीड़ित था. इस कारण उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. साथ ही उसका हार्ट फेल हाेने […]
रांची : रिम्स के कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग और कार्डियाेलॉजी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से मो सोहेल के दिल में छेद का सफल ऑपरेशन किया है. यह बच्चा एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट (एएसडी) से पीड़ित था. इस कारण उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. साथ ही उसका हार्ट फेल हाेने का खतरा था. मंगलवार को ऑपरेशन के बाद बच्चा अब पूरी तरह ठीक है.
कार्डियेक सर्जन डॉ अंशुल कुमार ने बताया कि एेसे मरीज की या तो ओपन हार्ट सर्जरी होती है या फिर कैथेटर तकनीक से ऑपरेशन किया जाता है. हमने बच्चे का ऑपरेशन कैथेटर तकनीक से किया है. ऑपरेशन करने वाली टीम मेें शामिल डॉ प्रवीण श्रीवास्तव व डॉ प्रकाश कुमार ने बताया कि रिम्स में ऐसी सर्जरी दूसरी बार की गयी है.
पहली बार बाहर के एक डाॅक्टर ने आकर आॅपरेशन किया था, लेकिन डॉ अंशुल के आने के बाद मिलकर हमलोगाें ने ऑपरेशन किया. बच्चे काे तीन दिन बाद छुट्टी दे दी जायेगी. उन्हाेंने बताया कि रिम्स में अब पीडियेट्रिक हार्ट की सर्जरी भी की जायेगी. डॉ अंशुल ने बताया कि बच्चा बीपीएल मरीज था, जिसे सरकार से गंभीर बीमारी याेजना के माध्यम से 1.40 लाख रुपये की मदद मिल गयी, इससे ऑपरेशन में सहायता मिली.
डॉ अंशुल कुमार, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव और डॉ प्रकाश कुमार की टीम थी शामिल रिम्स के डॉक्टर एएसडी का ऑपरेशन करने लगे हैं. यह हमारे लिए गौरव की बात है. सभी विभाग की बेहतरी के लिए रिम्स प्रबंधन हर मदद के लिए तैयार है.
डॉ आरके श्रीवास्तव, निदेशक, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement