Advertisement
रांची :भुंईहर मुंडा को बिहार ने माना अनुसूचित जनजाति, झारखंड मान रहा है ओबीसी
रांची :मुंडा जनजाति की 13 उप शाखाओं में भुंईहर मुंडा भी शामिल है. बिहार सरकार ने भुंईहर मुंडा को अनुसूचित जनजाति का दर्जा भी दिया था. बिहार सरकार में इन्हें एसटी का लाभ मिलता था. इसका उल्लेख बिहार सरकार की ओर से प्रकाशित गजट में भी है. झारखंड राज्य बनने के बाद भुंईहर मुंडा को […]
रांची :मुंडा जनजाति की 13 उप शाखाओं में भुंईहर मुंडा भी शामिल है. बिहार सरकार ने भुंईहर मुंडा को अनुसूचित जनजाति का दर्जा भी दिया था. बिहार सरकार में इन्हें एसटी का लाभ मिलता था. इसका उल्लेख बिहार सरकार की ओर से प्रकाशित गजट में भी है. झारखंड राज्य बनने के बाद भुंईहर मुंडा को अत्यंत पिछड़ा वर्ग शामिल कर दिया गया अौर इसका उल्लेख गजट में भी नहीं आया. इस बात की जानकारी नहीं होने की वजह से भुंईहर मुंडा एसटी का लाभ नहीं ले पाये.
इससे संबंधित दस्तावेज मंगलवार को भुंईहर मुंडा के एक प्रतिनिधिमंडल ने ट्राइबल एडवाइजरी कमेटी (टीएसी) के सदस्य रतन तिर्की से मुलाकात कर सौंपा. दस्तावेज में बिहार सरकार के गजट के साथ बिहार जनजातीय कल्याण शोध संस्थान के तत्कालीन शोध पदाधिकारी सोमा सिंह मुंडा की लिखित पुस्तक का भी हवाला दिया गया है. मालूम हो कि झारखंड में भुंईहर मुंडा की जाति गढ़वा, गुमला और लातेहार में निवास करती है. इनकी आबादी लगभग 60 हजार है.
यह भी कहा गया कि इन्होंने अपनी पुस्तक में मुंडा जनजाति की 13 शाखाएं बतायी हैं. इसमें भुंईहर मुंडा भी शामिल है. गजट में इनका नाम गलती से भुंईहर मुंडा की जगह भुंईहार मुंडा हो गया. बिहार में भुंईहार मुसहर की उपजाति है, जिसके आधार पर इन्हें अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल कर दिया गया है.
इस संबंध में पूछे जाने पर रतन तिर्की ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल की ओर से सौंपे गये दस्तावेज को बुधवार को टीएसी को सौंप दिया जायेगा. 29 अगस्त को लोहार-लोहरा, बड़ाइक-चीक बड़ाइक, भुंईहर मुंडा-कपाट मुंडा को एसटी का दर्जा देने को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में भुंईहर मुंडा की ओर से कोई दस्तावेज नहीं सौंपा गया था. टीएसी दस्तावेज के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों व राजनीतिक दलों के साथ वार्ता कर इस मामले में निर्णय लेगी. इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि सभी वर्गों को न्याय मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement