रांची: रिम्स के ब्लड बैंक में खून की किल्लत खबर प्रकाशित होने के बाद राजधानी के शिक्षण संस्थान एवं बड़े स्टोर सामने आये हैं. शिक्षण संस्थान एवं लॉ कॉलेज के सदस्यों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया.
बिग बाजार में आयोजित रक्तदान शिविर में 53 कर्मचारियों ने भाग लिया. वहीं लॉ कॉलेज के शिविर में 57 लोगों ने रक्तदान किया. एक दिन के कैंप से रिम्स ब्लड बैंक में 110 यूनिट खून का स्टॉक हो गया है. रिम्स के ब्लड बैंक में बुधवार का स्टॉक 180 यूनिट था.
खबर पढ़ कर स्वैच्छिक रक्तदान कर रहे लोग: रिम्स के ब्लड बैंक में बुधवार को आधा दर्जन लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वाले लोगों का कहना है कि वह प्रभात खबर में प्रकाशित खबर पढ़ कर रक्तदान करने आये हैं.