Advertisement
रांची : गर्लफ्रेंड घुमाने के लिए चोरी कर ली पौने दो लाख की बाइक
गर्लफ्रेंड पर अमीर होने की धौंस जमाने के लिए चोरी की महंगी बाइक रांची : लालपुर थाना की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना सहित सात लोगाें को गिरफ्तार किया है. इनमें कोकर के भाभा नगर निवासी रोशन तिर्की, चुना भट्ठा निवासी मुकेश साव, करम टोली निवासी राजनभुट कुंवर उर्फ छोटू, वीरेंद्र कुमार राम, […]
गर्लफ्रेंड पर अमीर होने की धौंस जमाने के लिए चोरी की महंगी बाइक
रांची : लालपुर थाना की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना सहित सात लोगाें को गिरफ्तार किया है. इनमें कोकर के भाभा नगर निवासी रोशन तिर्की, चुना भट्ठा निवासी मुकेश साव, करम टोली निवासी राजनभुट कुंवर उर्फ छोटू, वीरेंद्र कुमार राम, रातू के सिमलिया नवाटोली निवासी छोटू प्रेम हेंब्रम, ठाकुर गांव के तुलमुली निवासी राहुल कुमार महतो व नाबालिग किशोर (सरगना) शामिल हैं. नाबालिग ने पौने दो लाख कीमत वाली केटीएम-50 बाइक अपनी गर्लफ्रेंड पर अमीर होने की धौंस जमाने तथा पतरातू घाटी सहित अन्य जगह घुमाने के लिए चोरी की थी. उसने पकड़े जाने के बाद यह बात पुलिस को बतायी.
उसके पास से चोरी की स्कूटी सहित छह बाइक बरामद की गयी है. यह जानकारी लालपुर थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी डीएसपी प्राण रंजन प्रसाद ने दी. मौके पर लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह भी मौजूद थे़
सिटी डीएसपी ने बताया कि स्कूटी चोरी करने के बाद ये लोग उसमें स्कॉर्पियाे का नंबर लगा कर चला रहे थे. बरामद बाइक में केटीएम सहित हीरो होंडा सीबीजेड, दो महंगी रेंज की बजाज पल्सर व यामहा की एफजेडएस शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारी के आदेश पर दो सितंबर को गश्ती दल के पदाधिकारी वाहन चेकिंग कर रहे थे. करम टोली चौक पर दो बाइक पर आ रहे चार लड़कों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वे लोग भागने लगे़ इस क्रम में तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा, जबकि एक भागने में सफल रहा.
पकड़े गये लोगों में रोशन तिर्की, छोटू प्रेम हेंब्रम व नाबालिग तथा भागने वाला में चांद था. उनके पास सीबीजेड व बजाज पल्सर बाइक बरामद की गयी. कागजात की मांग करने पर उनलोगों ने कागजात प्रस्तुत नहीं किया. बाद में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनलोगों ने बताया कि वे चोरी की गाड़ी को काफी सस्ते में बेच देते थे.
इनकी निशानदेही पर मुकेश साव के घर एक बाइक व एक स्कूटी, राहुल कुमार महतो के पास से केटीएम तथा अर्पण कुजूर के घर से बजाज पल्सर एनएस-200 बरामद किया गया. उसके बाद इस मामले में एक नाबालिग किशोर सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया़
बाइक चोर गिरोह के सरगना सहित सात गिरफ्तार, बाइक में स्कॉर्पियो का नंबर लगा कर घूम रहे थे अपराधी
पैसे की जरूरत बता केटीएम बाइक को 40 हजार रुपये में बेच दिया
गिरोह के सरगना नाबालिग ने पौने दो लाख की बाइक केटीएम-50 को 40 हजार रुपये में राहुल नामक युवक को बेच दिया था. उस समय उसे पैसे की आवश्यकता थी. उसे मुकेश साव ने ग्राहक खोजकर दिया. राहुल ने इस बाइक को खरीदा़ उसे बताया गया कि उसे पैसे की जरूरत है, इसलिए वह बाइक बेच रहा है. कागज बाद में दे देगा़ अन्य बाइक को उन लोगों ने सस्ते दाम में यह कह कर बेच दिया कि उसका कागजात नहीं दे पायेगा़
पुलिसकर्मियाें की अपराधी के साथ उठा-पटक भी हुई
अपराधियों के पकड़ने के दौरान दो अपराधियों से पुलिसकर्मियों की उठा-पटक भी हुई़ उसमें लालपुर थाना का सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सीने में चोट लगी है. उसने अपना इलाज भी कराया है़ इस मामले में 14 लोग पकड़े गये थे़ चोरी में बाकी सात की संलिप्तता नहीं होने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया़
चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया था रोशन, फिर भाग गया था थाने से
कुछ दिनों पहले कोकर के भाभा नगर में रहनेवाले रोशन तिर्की को रिम्स परिसर से बाइक चोरी के आरोप में लोगों ने पकड़ा था. उस समय लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की थी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस ने उसके पास से दो बाइक बरामद किया था. पुलिस उसे पकड़ कर सदर थाना लेकर आयी थी, लेकिन वह वहां से भाग निकला. उसके बाद वह फिर से बाइक चोरी करने लगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement