18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कोयला-खनिज की ढुलाई घनी आबादी क्षेत्र से न हो

रांची : पथ निर्माण सचिव ने कोयले व अन्य खनिज की ढुलाई घनी आबादी वाले क्षेत्रों की सड़कों से नहीं करने को कहा है, बल्कि इनकी जगह पर बाइपास सड़क बनाने को कहा है. उन्होंने इस संबंध में सारे उपायुक्तों को पत्र लिखा है. उनसे कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान यह […]

रांची : पथ निर्माण सचिव ने कोयले व अन्य खनिज की ढुलाई घनी आबादी वाले क्षेत्रों की सड़कों से नहीं करने को कहा है, बल्कि इनकी जगह पर बाइपास सड़क बनाने को कहा है. उन्होंने इस संबंध में सारे उपायुक्तों को पत्र लिखा है.
उनसे कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया है कि मालवाहक गाड़ियों की आवाजाही घनी आबादी वाले क्षेत्र से न हो. उसके विकल्प के रूप में बाइपास बनायी जाये. उपायुक्तों से कहा गया है कि वे अपने स्तर से उस क्षेत्र के पथ निर्माण विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारियों व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के साथ बैठक करें. साथ ही बाइपास पथ का प्रस्ताव तैयार करें. प्रस्ताव के साथ फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी दें.
भू-अर्जन से संबंधित प्रतिवेदन भी मांगा गया है. बाइपास से संबंधित प्राधिकार सीसीएल, बीसीसीएल, सेल, टाटा स्टील, हिंडालको, जेएसएमडीसी आदि से जन कल्याण के मद्देनजर सड़क का निर्माण उनकी निधि से कराने की दिशा में कार्रवाई की जाये. सचिव ने पूरे ब्योरा के साथ प्रस्ताव विभाग को भेजने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें