Advertisement
रांची : इजराइल में एक दिन में तीन बार दूध देनेवाली गाय देखा यहां के किसानों ने
रांची : इजराइल दौरे के तीसरे दिन झारखंड के 26 किसानों और अधिकारियों ने नेटाफिम कंपनी की आधारभूत संरचना देखी. यहां ड्रिप एरिगेशन (सूक्ष्म सिंचाई ) से खेती के कई नमूने किसानों को दिखाये गये. यहां कई प्रकार के फसलों की खेती ड्रिप एरिगेशन से की जा रही है. यहां एक छोटा डेयरी फार्म भी […]
रांची : इजराइल दौरे के तीसरे दिन झारखंड के 26 किसानों और अधिकारियों ने नेटाफिम कंपनी की आधारभूत संरचना देखी. यहां ड्रिप एरिगेशन (सूक्ष्म सिंचाई ) से खेती के कई नमूने किसानों को दिखाये गये. यहां कई प्रकार के फसलों की खेती ड्रिप एरिगेशन से की जा रही है.
यहां एक छोटा डेयरी फार्म भी किसानों को दिखाया गया. किसानों को कफर विटिकीम महाशॉव (विलेज) में फूड सेंटर और डेयरी कांप्लेक्स दिखाया गया. किसानों ने गिवात हाइम में बड़े डेयरी फॉर्म का निरीक्षण किया. गिवात हाइम के डेयरी फॉर्म का निर्माण 1932 में हुआ है. यहां हर वर्ष करीब 5.4 मिलियन लीटर दूध का उत्पादन होता है. यहां करीब 480 गाय है, जो तीन बार दूध देती है. किसानों को बताया गया कि डेयरी उद्योग का रूप ले चुका है. इससे गाय से अधिक से अधिक उत्पादन लेने का प्रयास किया जाता है. कम गाय में अधिक दूध उत्पादन के कारण यहां के किसानों को फायदा अधिक होता है.
इससे इकोलॉजी में भी संतुलन बनाया जा रहा है. नेटाफिम इजराइल की कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी है. इसे ड्रिप एरिगेशन के उपकरण बनाने में विशेषज्ञता प्राप्त है. कंपनी ड्रिपर, ड्रिपरलाइंस, स्प्रिंकलर, माइको इमीटर्स का निर्माण करती है. यह फसल प्रबंधन तकनीकी भी तैयार करती है. फसलों के मॉनीटर के लिए तकनीकी भी बनाती है. शाम में किसान स्टार्टअप मीटिंग में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement