Advertisement
रांची : रातू एलिवेटेड रोड के लिए अधिग्रहित की जायेगी 135.92 डिसमिल जमीन, 15 नवंबर को शिलान्यास होने की उम्मीद
रांची : रांची शहरवासियों को जल्द ही एलिवेटेड रोड की सौगात मिलने वाली है. इस दिशा में जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. यह एलिवेटेड रोड जाकिर हुसैन पॉर्क से पिस्का मोड़ तक जायेगा, जहां से यह दो हिस्सों में बंट जायेगा. एक हिस्सा पिस्का मोड़ सेआइटीआइ बस स्टैंड तक जायेगा, जिसकी […]
रांची : रांची शहरवासियों को जल्द ही एलिवेटेड रोड की सौगात मिलने वाली है. इस दिशा में जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. यह एलिवेटेड रोड जाकिर हुसैन पॉर्क से पिस्का मोड़ तक जायेगा, जहां से यह दो हिस्सों में बंट जायेगा. एक हिस्सा पिस्का मोड़ सेआइटीआइ बस स्टैंड तक जायेगा, जिसकी लंबाई 600 मीटर है. वहीं, दूसरा सिरा सर्ड तक जायेगा, जिसकी इसकी लंबाई 660 मीटर होगी.
उपायुक्त राय महिमापत रे ने मंगलवार को बताया कि डेढ़ से दो माह में रातू एलिवेटेड रोड पर काम शुरू कर दिया जायेगा. संभवत: 15 नवंबर को इसका शिलान्यास होगा. इस एलिवेटेड रोड के निर्माण में कुल 135.92 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. पिस्का मोड़ से आइटीआइ बस स्टैंड तक 69.61 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण होगा. वहीं, पिस्कामोड से सर्ड तक 66.31 डिसमिल अधिग्रहण होगा.
हटेगा अतिक्रमण
जाकिर हुसैन पार्क से आइटीआइ और सर्ड तक अतिक्रमण हटाया जायेगा. सिंगल पिलर पर फ्लाइओवर का निर्माण किया जायेगा. पिलर के दोनों तरफ सर्विस रोड होगा.
22 रैयतों की सूची तैयार
जिला प्रशासन ने इस योजना के लिये 22 रैयतों की सूची तैयार कर ली है. फिलहाल, यह सूची खतियानी रैयतों की है. जानकारी के मुताबिक अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू होगी तो रैयतों की संख्या बढ़ सकती है. प्रशासन ने सेक्शन 11 का प्रकाशन कर दिया है. संरचना को छोड़कर 10.25 करोड़ रुपये अनुमानित मुआवजा खर्च होंगे. अपर कमर्शियल की दर पर राशि तय कर दी है.
पहले बनी थी फोर लेन फ्लाइओवर की योजना, बाद में बदल दी गयी
केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड में फोर लेन फ्लाइओवर बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये देने की घोषणा थी.
लेकिन, जमीन की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने यहां थ्री लेन फ्लाइ ओवर (एलिवेटेड रोड) बनाने का आग्रह किया. खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास और नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने एलिवेटेड रोड बनाने की पहल की थी. केंद्र सरकार ने इस पर सहमति दी. इसके बाद इस योजना के लिए 212.48 करोड़ रुपये का डीपीआर बनाया गया. खास बात यह है कि रातू एलिवेटेड रोड के लिए सरकार के पास करीब 90 फीसदी जमीन उपलब्ध है.
ये होगा फायदा
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार सहित अन्य इलाकों से बड़ी संख्या में गाड़ियां हर दिन रांची शहर आती हैं. अधिकतर गाड़ियां रातू रोड मुख्य पथ से होकर गुजरती हैं.
इसके साथ ही खलारी, बिजूपाड़ा, चान्हो, मांडर, रातू, नगड़ी, बेड़ो, इटकी इलाके के वाहन भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं. हर दिन सड़क जाम रहती है. इससे निजात दिलाने के लिए केंद्र ने योजना स्वीकृत की.
ऐसा होगा एलिवेटेड रोड
एलिवेटेड रोड पिस्का मोड़ चौक के पास से रातू रोड (न्यू मार्केट) होते हुए कचहरी तक जायेगा. इसे मौजूदा रातू रोड के ठीक ऊपर फ्लाइ ओवर की तरह बनाया जायेगा. जगह-जगह पर कई पिलर खड़े किये जायेंगे, जिसके ऊपर एलिवेटेड रोड टिका होगा. डीपीआर भी ऐसा बनाया गया है कि ज्यादा जमीन लेनी नहीं पड़े. एलिवेटेड रोड करीब 12 मीटर चौड़ा होगा.
इसकी लंबाई 3.5 किमी होगी. पिस्का मोड़ पर एनएच 23 व 75 दोनों एलिवेटेड रोड से जुड़ेंगे. पिस्का मोड़ व कचहरी के पास जंक्शन बनेगा. एलिवेटेड रोड बनाने में बगल के मकान व दुकान का खास ख्याल रखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement