21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : युवाओं को मिलेगी इंडिया स्मार्ट सिटीज फेलोशिप

रांची : शहरी विकास और नगरीय प्रबंधन के क्षेत्र में कैरियर तलाशनेवाले युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने इंडिया स्मार्ट सिटीज फेलोशिप प्रोग्राम लांच किया है. आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय का यह रचनात्मक व निर्देशित कार्य पर आधारित शैक्षणिक कार्यक्रम है. फेलोशिप के लिए चयनित युवाओं की समयावधि एक वर्ष होगी, लेकिन कार्यों के […]

रांची : शहरी विकास और नगरीय प्रबंधन के क्षेत्र में कैरियर तलाशनेवाले युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने इंडिया स्मार्ट सिटीज फेलोशिप प्रोग्राम लांच किया है. आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय का यह रचनात्मक व निर्देशित कार्य पर आधारित शैक्षणिक कार्यक्रम है.

फेलोशिप के लिए चयनित युवाओं की समयावधि एक वर्ष होगी, लेकिन कार्यों के आधार पर इसे तीन वर्षों का एक्सटेंशन दिया जा सकता है. फेलोशिप के जरिये वर्तमान शहरी जरूरत और समस्याओं के समाधान का बेहतर विकल्प तलाशा जायेगा. स्मार्ट सिटीज फेलोशिप प्रोग्राम में शामिल युवाओं को शहरी विकास से संबंधित महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर काम करना होगा.

अर्बन प्लानिंग, अर्बन डिजाइन, इंजीनियरिंग, इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, अर्बन मोबिलिटी, फिनांस, सोशल सेक्टर, इन्वायरमेंटल इश्यूज जैसे विषयों पर फेलोशिप दी जायेगी. 31 अगस्त 2018 तक कम से कम 60 फीसदी अंकों से फ्रेश ग्रेजुएट ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. इनके अलावा देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टरेट शिक्षा ग्रहण कर चुके युवा भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन देनेवाले युवाओं की उम्र 35 वर्ष से कम होनी चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार देश की नगरीय व्यवस्था में आनेवाली महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान निकालने के लिए फेलोशिप प्रोग्राम की मदद से काम किया जा रहा है. फेलोशिप के लिए आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें