Advertisement
रांची : नये डीएसपी का स्वागत, पुराने को दी विदाई
रांची : रांची पुलिस परिवार की ओर से करमटोली स्थित आइएमए भवन में नव पदस्थापित सभी डीएसपी का स्वागत किया गया और कुछ पुराने डीएसपी को विदाई दी गयी़ इस अवसर पर उपायुक्त राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता, सिटी एसपी अमन कुमार, ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, एडीएम लाॅ एंड आर्डर, ट्रैफिक एसपी संजय […]
रांची : रांची पुलिस परिवार की ओर से करमटोली स्थित आइएमए भवन में नव पदस्थापित सभी डीएसपी का स्वागत किया गया और कुछ पुराने डीएसपी को विदाई दी गयी़
इस अवसर पर उपायुक्त राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता, सिटी एसपी अमन कुमार, ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, एडीएम लाॅ एंड आर्डर, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह सहित कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे़ पुराने ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो को उनके अच्छे काम के लिए एसएसपी अनीश गुप्ता ने शॉल ओढ़ा कर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया़ एसएसपी ने कहा कि डीएसपी दिलीप खलखो ने काफी दिनोें तक अकेले ही दो ट्रैफिक डीएसपी का काम संभाला़ उसके बाद भी ट्रैफिक व्यव्स्था में समस्या उत्पन्न नहीं हुई़
उन्होंने ट्रैफिक संभालने के साथ अभियान का संचालन बखूबी किया और राज्य के लिए राजस्व की भी वसूली की़ इस अवसर पर पुराने कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह, हटिया डीएसपी विकास पांडेय, सीसीआर डीएसपी टीके झा, सिटी डीएसपी राजकुमार लकड़ा, मुख्यालय वन डीएसपी अमित कच्छप सहित अन्य डीएसपी उपस्थित थे़
जबकि नये डीएसपी प्राण रंजन कुमार, हटिया डीएसपी विनोद रवानी , अजीत कुमार विमल, महेश प्रजापति, चंद्रशेखर आजाद, अशोक रविदास, रंजीत लकड़ा का स्वागत किया गया़ कार्यक्रम में राजधानी के सभी थानेदार सह इंस्पेक्टर व कई दारोगा उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement