30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेट फाइन के साथ फॉर्म भराने के पीछे है कमाई

रांची: रांची विवि में विभिन्न वर्गो में विलंब शुल्क (लेट फाइन) के साथ रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फॉर्म भरने के पीछे हजारों रुपये की कमाई हो रही है. यह कमाई मुख्य रूप से कुछ कॉलेज के कर्मचारियों द्वारा की जा रही है. कर्मचारी द्वारा निर्धारित विलंब शुल्क के साथ अतिरिक्त पैसे विद्यार्थियों से वसूले जा रहे […]

रांची: रांची विवि में विभिन्न वर्गो में विलंब शुल्क (लेट फाइन) के साथ रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फॉर्म भरने के पीछे हजारों रुपये की कमाई हो रही है. यह कमाई मुख्य रूप से कुछ कॉलेज के कर्मचारियों द्वारा की जा रही है. कर्मचारी द्वारा निर्धारित विलंब शुल्क के साथ अतिरिक्त पैसे विद्यार्थियों से वसूले जा रहे हैं. वसूली गयी राशि का कोई रिकार्ड भी नहीं रखा जा रहा है और न ही इसकी रसीद विद्यार्थियों को दी जा रही है.

इसका खुलासा स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू के रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फार्म भर रहे छात्रों से हुआ है. विवि के प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन को जब इसकी भनक लगी तो, उन्होंने सभी कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे विवि में अग्रसारित परीक्षा फार्म के साथ विलंब शुल्क वसूली की रसीद की छायाप्रति भी विवि में जमा करेंगे. प्रतिकुलपति के इस आदेश के बाद से कॉलेज कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के अनुसार विवि द्वारा निर्धारित समय के बाद रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फार्म भरने के लिए छात्रों की सुविधा के लिए विलंब शुल्क के साथ फार्म भरने की तिथि निर्धारित की जाती है. इसके बावजूद हजारों विद्यार्थी ऐसे हैं, जो विलंब शुल्क के निर्धारित तिथि के बाद भी फार्म भर रहे हैं. कॉलेज द्वारा उक्त फार्म को अग्रसारित कर विवि भेज दिया जा रहा है. विद्यार्थियों की इस लापरवाही का फायदा कॉलेज के कर्मचारी उठा रहे हैं. विलंब शुल्क 400 से 15 सौ रुपये रुपये लेने के अलावा कई कॉलेजों में विद्यार्थियों से बैंक ड्राफ्ट व अन्य खर्च के नाम पर अतिरिक्त चार सौ से पांच सौ रुपये ले लिये जा रहे हैं.

लापरवाह छात्र या अभिभावक कर्मचारियों द्वारा मांगी गयी राशि यह सोच कर दे रहे हैं कि उनका एक साल बरबाद नहीं हो रहा है. विवि में भी कॉलेज द्वारा अग्रसारित फार्म को कुलपति या प्रतिकुलपति द्वारा स्वीकृति दे दी जा रही है. वर्तमान में स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू का फार्म भरा जा रहा है. विवि में प्रतिदिन 30 से 40 फार्म जमा हो रहे हैं. एक परीक्षा में औसतन तीन से चार हजार विद्यार्थी विलंब शुल्क जमा कर फार्म भर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें