रांची: राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2014-2015 के लिए मछली उत्पादन का लक्ष्य तय किया है. इस बार 1.10 लाख टन मछली का उत्पादन किया जाना है. लक्ष्य को हासिल करने के लिए 114 करोड़ मछली जीरा की जरूरत पड़ेगी.
पशुपालन एवं मत्स्य (गव्य विकास सहित) विभाग द्वारा जीरा उत्पादन की दिशा में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार मत्स्य निदेशालय में मत्स्य पालन के लिए इच्छुक लोगों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
3000 मत्स्य मित्रों के अलावा प्रशिक्षित लोगों के माध्यम से 114 करोड़ मछली जीरा उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने पर जोर दिया गया है. इस कार्य में स्थानीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति का भी सहयोग लिया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि राज्य के विभिन्न जिलों के 1.15 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में 258 छोटे व बड़े जलाशय हैं. इसमें 18000 हेक्टेयर का चांडिल डैम, डीवीसी के पास 36000 हेक्टेयर के चार बड़े जलाशय शामिल हैं. इसके अलावा 55,000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 1.05 लाख तालाब भी है. इनमें जल का संचयन होता है. उक्त तालाब व जलाशयों में मछली का उत्पादन किया जाता है.