21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड भी आयेगी गुरु नानक देव की जागृति यात्रा

अल्पसंख्यक आयाेग के उपाध्यक्ष ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के जन संपर्क पदाधिकारी से की मुलाकात रांची : गुरु नानक देव की 550वीं जयंती धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस साल पंजाब से अक्तूबर में जागृति यात्रा निकाली जायेगी, जो देश भर के विभिन्न शहरों में जायेगी़ इस जागृति […]

अल्पसंख्यक आयाेग के उपाध्यक्ष ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के जन संपर्क पदाधिकारी से की मुलाकात

रांची : गुरु नानक देव की 550वीं जयंती धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस साल पंजाब से अक्तूबर में जागृति यात्रा निकाली जायेगी, जो देश भर के विभिन्न शहरों में जायेगी़ इस जागृति यात्रा के मार्ग में झारखंड नहीं था, लेकिन झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी के अनुरोध पर झारखंड का नाम भी सूची में शामिल कर लिया गया है़ अब यह यात्रा झारखंड भी आयेगी़

इस जागृति यात्रा के पूर्व झारखंड में गुरु नानक जी के संदेशों को पोस्टर, बैनर, हैंड बिल व अन्य माध्यमों से प्रचारित किया जायेगा़ यह जानकारी राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के मुख्य सलाहकार सह जन संपर्क पदाधिकारी कुलमोहन सिंह से नयी दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में गुरु नानक जी के 550वें प्रकाशोत्सव की तैयारी पर बातचीत के बाद दी है़

उन्होंने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य जन-जन तक गुरु नानक देव के संदेश व सिद्धांतों को पहुंचाना है़ गुरु नानक देव जी ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में लाने का संदेश दिया है़

कुलमोहन सिंह ने उन्हेें बताया है कि गुरु नानक जी की 550वीं जयंती पूरे देश भर में भव्य तरीके से आयोजित की जायेगी. इसे पूरी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया जायेगा़ उन्होंने श्री सेठी को गुरु नानक जी की जीवनी पर लिखी एक किताब भेंट की़ श्री सेठी ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के अध्यक्ष मंजीत सिंह पर अमेरिका में हुए जानलेवा हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और उनके स्वास्थ्य के बाबत जानकारी भी ली़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें