Advertisement
रांची : नामकुम रेलवे स्टेशन पर उड़ रहा स्वच्छ भारत मिशन का मखौल
रांची : देश को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गांव-देहात से लेकर शहराें में शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन, केंद्र सरकार के इस अपील का असर राजधानी के रेलवे स्टेशनों में ही देखने को नहीं मिल रहा है. […]
रांची : देश को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गांव-देहात से लेकर शहराें में शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन, केंद्र सरकार के इस अपील का असर राजधानी के रेलवे स्टेशनों में ही देखने को नहीं मिल रहा है. ताजा मामला नामकुम रेलवे स्टेशन का है.
नामकुम रेलवे स्टेशन पर महिला-पुरुष और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण कराया गया है, लेकिन लोग इसका उपयोग नहीं पा रहे हैं. क्योंकि इसके लिए स्टेशन के कर्मचारियों द्वारा सभी शौचालयों में ताला बंद कर रख दिया जाता है. ऐसे में स्टेशन में आनेवाले लोगों को इन शौचालयों के पीछे में खुली जगह पर हल्का होना पड़ता है.
स्टेशन पर रोजाना आनेवाले यात्री बताते हैं कि इन शौचालयों के ताले तभी खुलते हैं, रेल कर्मचारियों को शौचालय जाने की जरूरत पड़ती है. बाहर निकल कर फिर से वे ताला लगा देते हैं. इस प्रकार से स्टेशन में बना यह शौचालय आम लोगों के लिए केवल शो-पीस बन कर रह गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement